Etawah News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, हादसे में 1 की मौत, आधा दर्जन से अधिक घायल.....

Etawah Road Accident: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे के बाद पिकअप में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई हो गई।;

Update:2023-06-18 09:45 IST
Etawah Road Accident (SOCIAL MEDIA)

Etawah Road Accident: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार से जा रही एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे के बाद पिकअप में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई हो गई।

इटावा से गुजरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर उस समय तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जब एक पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और उसके बाद खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
दरअसल हादसा उस वक्त हुआ जब पिकअप में सवार सभी लोग वृंदावन से गोरखपुर में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जा रहे थे तभी इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचानक से पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसके बाद पिकअप खाई में जा गिरी। इस हादसे में घटनास्थल पर एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर पिकअप पलट जाने की जानकारी जैसे ही भरथना पुलिस को हुई पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर 7 लोगों की हालत को गंभीर देखते हुए उनको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। वही मामूली रूप से घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा।

Tags:    

Similar News