Etawah School Closed: आज से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल, ठंड के चलते शिक्षा विभाग ने लिया फैसला
Etawah School Closed: बढ़ते ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने आज से 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
Etawah School Closed: इटावा बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी के द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को 15 दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश को जारी कर दिया है। वही शख्त निर्देश भी दिए हैं कि आदेशों का पालन किया जाए।
15 दिन बंद रहेंगे विद्यालय
इटावा जिले में दो दिन से आसमान में बादल छाए हुए हैं और लोगों ने सूरज का दीदार नहीं किया है। ऐसे में बच्चों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं शासन के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इटावा के द्वारा एक फैसला लिया गया। जिसमें एक आदेश को जारी करते हुए बताया गया है कि जिले में पढ़ रही ठंड को लेकर शीतकालीन घोषित किया गया है। जिसको लेकर 31 दिसंबर 2024 से 14 जनवरी 2025 तक कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा। जिसमें सभी समस्त परिषदीय विद्यालय, राजकीय विद्यालय, सहायता प्राप्त विद्यालय, मान्यता प्राप्त सीबीएसई, आईसीएससी, और अन्य बोर्ड विद्यालय शामिल हैं। सभी विद्यालयों को शीतकालीन को लेकर 15 दिन बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।
आदेशों का किया जाये पालन
अक्सर देखा जाता रहा है कि शीतकालीन को लेकर सरकार की तरफ से छुट्टियां जारी की जाती है लेकिन कुछ ऐसे विद्यालय होते हैं जो नियमों का पालन नहीं करते हैं और विद्यालयों को खोलते भी हैं। ऐसे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार के द्वारा एक आदेश को जारी किया गया है। इसमें उन्होंने कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए और आदेश को अच्छे से माना जाए। अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है और विद्यालय खुल पाया जाता है तो कार्यवाही आवश्यक की जाएगी।