Etawah News: आईफोन न दिलाने पर नानी से नाराज हुआ नाती, उठाया ऐसा कदम..
Etawah News: पुलिस ने नाती के द्वारा अपनी नानी के ज्वैलरी छुपा कर चले जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चे से छुपाए गए आभूषणों को बरामद कर दिया है।
Etawah News: जिले में पुलिस ने नाती के द्वारा अपनी नानी के ज्वैलरी छुपा कर चले जाने के मामले का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चे से छुपाए गए आभूषणों को बरामद कर दिया है।
नानी से आईफोन की जिद कर रहा था बच्चा
इटावा जिले में पुलिस ने बच्चे से उसके नानी के छुपाए हुए आभूषणों को बरामद कर दिया है। इस मामले को लेकर बच्चे की नानी कुसुमा देवी ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसकी बेटी दिल्ली में रहती है और उसका बेटा हमारे घर जसवंतनगर में रहने के लिए आया था। यहां पर हमारा नाती आईफोन को लेने की जिद करने लगा। जिससे हमने उसको मना किया तो उसके बाद वह हमारे ज्वेलरी छुपा कर चला गया। जिसके बाद हमने इस मामले में पुलिस की शिकायत की वही बाद में पुलिस ने हमारे नाती को दिल्ली से बुलाकर उससे पूछताछ की तो उसने हमारे छुपाए हुए आभूषणो को बता दिया।
एसएसपी ने महिला को लौटाए आभूषण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जसवंतनगर की रहने वाली कुसुमा देवी ने जसवंत नगर थाने को सूचना दी थी कि उसका नाती राघव यादव उसके आभूषण छुपा कर अपने घर दिल्ली चला गया है।
इस मामले को हमारी पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू किया और बच्चे को दिल्ली से बुलवाया गया फिर उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि नानी की ज्वेलरी कहां पर छुपी है। फिर बाद में हमारी पुलिस ने ज्वेलरी को बरामद कर लिया। वही इस मामले में महिला को अपने कार्यालय पर बुलाया गया जहां उसकी ज्वेलरी सुपुर्द कर दी गई। इस मामले के बाद बच्चे की नानी ने कहा कि मासूम बच्चे ने नादानी में ज्वेलरी छुपा दी थी इसके लिए हम पुलिस से चाहते हैं कि कोई कार्रवाई न हो।