Etawah News: पुलिस ने अवैध मौरम खनन के मामले में चार डंपर किये सीज, खनन माफिया में मचा हड़कंप
Etawah News: ढाबों से पकड़े गए अवैध मौरम के डंपर को लेकर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने जानकारी दी कि इससे पहले भी हमारी पुलिस के द्वारा अवैध खनन के मामले में डंपर को पकड़ने का काम किया गया था।
Etawah News: जसवंत नगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने अवैध मौरम खनन के मामले में चार डंपर को पकड़ने का काम किया जिनके खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की। इटावा जिले में लगातार अवैध खनन के मामले में पुलिस कार्रवाई करती हुई दिखाई दे रही है। कभी पुलिस के द्वारा मिट्टी खनन के मामले में कार्रवाई की जाती है तो कभी पुलिस मौरम खनन के मामले में कार्रवाई करती हुई दिखाई देती है।
ऐसा ही कुछ जसवंतनगर इलाके में देखने को मिला जहां पर पुलिस ने चार डंपर को अवैध मौरम के साथ पकड़ने का काम किया। बताते चलें कि जसवंत नगर पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि सड़क किनारे बने ढाबों पर गंदी अवैध मौरम को धोने का काम किया जा रहा है। जिसमें हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां मलाजनी के पास मौजूद एक एक ढाबे से पुलिस ने चार डंपर को पकड़ने का काम किया। जिसमें अवैध मौरम मौजूद थी।
हजारों लीटर पानी किया जा रहा है बर्बाद
ढाबों से पकड़े गए अवैध मौरम के डंपर को लेकर क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे ने जानकारी दी कि इससे पहले भी हमारी पुलिस के द्वारा अवैध खनन के मामले में डंपर को पकड़ने का काम किया गया था। हमारी पुलिस लगातार अवैध खनन का काम करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यहां पकड़े गए डंपर को लेकर खनन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है।
बताया अभी चार डंपरों को पकड़ा गया है लेकिन आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। बताया गया है कि यह लोग सस्ती दाम में डंपर में गंदी मौरम को ढाबों पर लाते हैं और यहां हजारों लीटर पानी से मौरम को धोने का काम किया जाता है और उसके बाद यह साफ निकल आती है। लेकिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। बताया गया है कि एक डंपर की मौरम को साफ करने के लिए ₹1000 लिए जाते हैं। फिलहाल में आगे भी हमारी पुलिस कार्रवाई करती रहेगी।