Etawah News: युवक का सड़क किनारे मिला शव, परिवार ने जताई हत्या की आशंका

Etawah News: जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनवारा बाईपास पर सड़क किनारे आज सुबह इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ापति मोहल्ले के रहने बाले 35 साल के मनोज कुमार का संदिग्ध हालत में शव पढ़ा हुआ मिला था।;

Report :  Ashraf Ansari
Update:2025-01-04 18:40 IST

etawah news

Etawah News: जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र में युवक का सड़क किनारे शव पड़ा मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का काम किया।

सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़ा था युवक

इटावा जिले के बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनवारा बाईपास पर सड़क किनारे आज सुबह इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेड़ापति मोहल्ले के रहने बाले 35 साल के मनोज कुमार का संदिग्ध हालत में शव पढ़ा हुआ मिला था। शव पड़ा मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मनोज के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। तो वही आगे की जांच पड़ताल भी शुरू कर दी।

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

मनोज के पिता तहसीलदार कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम को 4ः00 के करीब मेरा बेटा इटावा नुमाइश प्रदर्शनी गया हुआ था। फोन पर बात की गई तो उसने बताया कि कुछ देर बाद घर पर वापस आ रहे हैं। लेकिन वापस नहीं आया। वही उनके साथ में गए मनोज के दोस्तों का फोन आया कि हम लोगों को बदमाशों ने घेर लिया था हम लोग तो भाग आए लेकिन मनोज को बदमाशों ने पकड़ लिया है। फिर बाद में आज सुबह पता चला कि मनोज का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। वही मनोज के पिता ने मनोज की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। बताया गया कि मनोज अपने दो बच्चों को अपनी पत्नी के सहारे छोड़कर चले गए। फिलहाल में मनोज की मौत से परिवार के लोग काफी सदमे में दिखाई दिए।

Tags:    

Similar News