डिप्टी सीएम का प्रतिनिधि बनकर मांगी रंगदारी,कहा...

Update:2018-09-05 10:47 IST

वाराणसी: यहां एक ग्राम प्रधान के पति से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का प्रतिनिधि बन कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस चंदापुर के ग्राम प्रधान कुसुमलता देवी के पति विजय राम ने प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर कोई धमका रहा है।

बता दें कि इससे पहले भी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर लोगों से नल लगाने को लेकर पैसों की वसूली का मामला सामने आ चुका है।

धमकी देने वाला दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहा है। रंगदारी मांगने वाले ने कहा बहुत कमा रहे तो मुझे भी दो लाख रुपए दो, वरना अंजाम बुरा होगा। इस पर उप जिलाधिकारी ने रोहनिया थानाध्यक्ष को जांच व उचित कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा तहसील में मंगलवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम सुरेंद सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।

Tags:    

Similar News