यूपी में IAS का कारनामा: गाय के लिए घर पर लगाई डॉक्टरों की फौज, फतेहपुर की डीएम ने किया ऐसे किसी आदेश का खंडन

Fatehpur Latest News : फतेहपुर की DM अपूर्वा दुबे ने अपनी गाय की तबीयत बिगड़ने पर उसके देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की तैनाती की है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं।;

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Report :  Ramchandra Saini
Update:2022-06-12 16:59 IST

DM Apoorva Dubey (Image Credit : Social Media)

UP News : दिल्ली में स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाले आईएएस का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि उत्तर प्रदेश की एक महिला आईएएस अधिकारी की गाय के लिए सात सात डॉक्टरों की टीम तैनात किये जाने का मामला सामने आया है। दिल्ली में स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने के लिए स्टेडियम को खिलाड़ियों से खाली कराने वाले आईएएस पर बेशक एक्शन हुआ और लद्दाख ट्रांसफर कर दिया गया। यूपी में आईएएस के इस कदम के बाद चर्चाओं का माहौल गरम हो गया है कि कड़क और जनप्रिय योगी आदित्यनाथ सरकार के इस बेअंदाज आईएएस पर क्या कार्रवाई होती है।

इस खबर के वायरल होने के बाद फतेहपुर डीएम अपूर्वा दुबे ने बयान जारी कर कहा है, मेरे द्वारा पशु चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने का नहीं जारी किया गया था कोई आदेश, कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जब मैंने एक्शन लिया तो अधिकारियों ने मनमाने तरीके से जारी किया ये आदेश, इन लोगों के द्वारा बदनाम करने के लिए ऐसा किया गया, इनके खिलाफ एक्शन के लिए शासन को लिखा पत्र, अपूर्वा दुबे बोलीं पिछले डेट साल के कार्यकाल में एक भी कार्य ऐसा नहीं किया जिससे कोई आरोप लगा सके।

मामला सोशल मीडिया पर वायरल

मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो गया है लोग फतेहपुर की डीएम को कोई दूसरा काम दिये जाने की पोस्ट लिख रहे हैं। आपको बता दें कि फतेहपुर की डीएम अपूर्वा दुबे आईएएस विशाख अय्यर की पत्नी हैं। एक ट्वीट में चुटकी लेते हुए कहा गया है, समझिए जरा..कलेक्टर फ़तेहपुर अपूर्वा दुबे (DM Apoorva Dubey) के गाय की तबियत ख़राब है, सात डाक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है,शिथिलता अक्षम्य है।

इन डॉक्टरों की तैनाती

वायरल हो रहे शासनादेश के मुताबिक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसके तिवारी का दिनांक 9 जून का एक आदेश वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने डॉ मनीष अवस्थी पशु चिकित्सा अधिकारी भिटौरा, डॉक्टर भुवनेश कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी ऐरायां, डॉक्टर अनिल कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी उकाथू, डॉ अजय कुमार दुबे पशु चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर, डॉ शिव स्वरूप पशु चिकित्सा अधिकारी मलवा, डॉ प्रदीप कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी असोथर और डॉ अतुल कुमार पशु चिकित्सा अधिकारी हसवा की सोमवार से रविवार तक प्रतिदिन ड्यूटी लगाई है।

विवरण

उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि जिलाधिकारी महोदय की गाय की चिकित्सा करने हेतु निम्नांकित पशु चिकित्सा अधिकारी की प्रतिदिन सुबह शाम की ड्यूटी लगाई जाती है और साथ ही डॉक्टर दिनेश कुमार अतिरिक्त पशु चिकित्सा अधिकारी सनगांव संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन सुबह-शाम देखने की सूचना अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में शाम 6:00 बजे तक दूरभाष के माध्यम से अवगत कराएंगे। इसके बाद इस आदेश में नोट लिखा गया है कि किसी भी पशु चिकित्सा अधिकारी की अनुपस्थिति में उस दिन का कार्य डॉक्टर सुरेश कुमार कनौजिया पशु चिकित्सा अधिकारी दमापुर करेंगे। उक्त कार्य में शिथिलता अक्षम्य है।

इस तरह डीएम अपूर्वा दुबे की गाय की देखभाल के लिए 7 डॉक्टरों की ड्यूटी, सुबह-शाम 7 सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी लगाए जाने का आदेश वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं वाह अब डीएम की एक गाय की देखभाल करेगी डॉक्टरों की फौज। फिलहाल डीएम का खंडन आने के बाद इस मामले में देखना है कि दोषी अफसरों पर क्या कार्रवाई होती है।

Tags:    

Similar News