Firozabad News: ब्लॉक प्रमुख पर दर्ज आईटी एक्ट मुकदमा, फ़ोन पर की सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

Firozabad News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में ब्लॉक प्रमुख पर दर्ज हुआ आईटी एक्ट मुकदमा। जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है ।

Report :  Brajesh Rathore
Update:2022-08-22 13:13 IST

ब्लॉक प्रमुखपर दर्ज आईटी एक्ट मुकदमा

Firozabad News: जिले के हाथवंत के ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव के खिलाफ जसराना थाने में आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि किसी से मोबाइल पर बातचीत के दौरान सुरेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसका ऑडियो वायरल हो गया। जसराना थाना क्षेत्र के फतेहपुर कटैना निवासी राजेश अली ने थाने में इस संबंध में तहरीर दी। जिसमें आरोप लगाया गया कि नौ अगस्त को उनके मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप आई। जिसमें ब्लॉक प्रमुख सुरेश यादव किसी से बात कर रहे हैं।

बातचीत में उनके द्वारा मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक और अशोभनीय टिप्पणी की गई। थाना प्रभारी जसराना आजादपाल सिंह का कहना है कि राजेश अली की तहरीर पर आईटी एक्ट व अन्य धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना शुरू कर दी गई है।

Tags:    

Similar News