Fatehpur: फतेहपुर में आकाशीय बिजली बनी कहर, दंपति सहित पांच लोगों की मौत
Fatehpur: जिले में आकाशीय बिजली गिरने से दो थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान दंपति सहित पांच लोगों की मौत हुई है।;
मौके पर इकट्ठा हुए लोग।
Fatehpur: जिले में दो दिनों से हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से जिले के दो थाना क्षेत्र में खेत में काम कर रहे किसान दंपति सहित पांच लोगों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली के चपेट में आने से हुई मौत पर अधिकारियों की टीम गांव पहुंचकर दैवीय आपदा के तहत मिलने वाली मदद को लेकर कार्रवाई में जुटी है।
इन जगह हुई लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार जिले के ललौली थाना क्षेत्र (Lalauli police station area) के वाहिदपुर गांव में मूंग के खेत मे सुबह काम करते समय दंपति गोरेलाल पुत्र राम कुमार कुशवाहा 42 वर्ष व सुनीता देवी 40 वर्ष आकाशीय बिजली के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। इसी थाना क्षेत्र में बीती दिन गणेशपुर गांव में खेत मे भैस चराने गए मुन्नालाल यादव के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
वहीं, दूसरा मामला जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र (Ghazipur Police Station Area) के बड़ा गांव में बीती दिन शिवदत्त 45 वर्ष गांव के बाहर बगीचे पर बैठे थे और कुछ दूर पर पड़ोस की 10 वर्षीय प्रियंका बकरी चरा रही थी। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौत हो गई। साथ ही 5 बकरियों भी इस हादसे मौत हुई है।
आकाशीय बिजली से मौत होने की पुष्टि: नायब तहसीलदार
इस मामले में नायब तहसीलदार विकास पांडेय (Naib Tehsildar Vikas Pandey) ने बताया कि आकाशीय बिजली से मौत होने की पुष्टि की है, जिसमे ललौली थाना क्षेत्र के वाहिदपुर गांव व गाजीपुर थाना क्षेत्र के बड़ा गांव में मौत होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि देवी आपदा के तहत मिलने वाली मदद को लेकर कार्रवाई किया जा रहा है।