Flower Exhibition Lucknow: तीन दिवसीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन कल करेंगी राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल

Flower Exhibition Lucknow: राजभवन के परिसर में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को तीन दिवसीय फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।;

Published By :  Divyanshu Rao
Update:2022-03-03 22:20 IST
राज्यपाल आंनदी बेन पटेल की तस्वीर 

Flower Exhibition Lucknow: पिछले कई वर्षों से राजभवन के परिसर में आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन कल से प्रारम्भ हो रही है।  तीन दिवसीय प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल में राजभवन प्रांगण में कल अपरान्ह चार बजे  करेंगी । यह प्रदर्शनी 4 से 6 मार्च तक आयोजित की जायेगी। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डा आरके तोमर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में आज 3 मार्चको सदाबहार पत्तियों वाले, फूलों वाले गमलों में जाड़े के मौसमी फूलों के पौधे, गमलों के कलात्मक समूह, गमलों में लगी शाकभाजी, औषधीय/सगंध पौधें एवं बोगेनविलिया के पौधों का सजीव प्रदर्शन किया गया, जिनकी जजिंग का कार्य केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौध संस्थान, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, कृषि विश्वविद्यालयों, कृषि विज्ञान केद्रों के वैज्ञानिको एवं सेवानिवृत वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया।

डा आरके तोमर ने बताया कि प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में अब तक कुल 569 प्रतिभागियों द्वारा 3732 प्रदर्शो की एन्ट्री लखनऊ सहित विभिन्न जनपदों द्वारा की गयी है। कल 4 मार्च  को बच्चों महिलाओं एवं मालियों द्वारा की जाने वाली कलात्मक सज्जा, शाकभाजी, फल, कट फलावर, पान, शहद एवं फल संरक्षण उत्पादों आदि वर्गो में एन्ट्री कर प्रतिभागी अपने प्रदर्श यथास्थान निर्धारित पण्डाल में  पूर्वान्ह 10ः30 बजे तक सुसज्जित कर दें, इन प्रदर्शनों की जजिंग कल पूर्वान्ह 11ः00 बजे की जायेगी।

आंनदी बेन पटेल की तस्वीर 

इस वर्ष  प्रथम बार प्रदर्शनी में प्रथम सर्वाधिक अंक विजेता को धनराशि रु 51,000 द्वितीय सर्वाधिक अंक विजेता को धनराशि  31,000, तृतीय सर्वाधिक अंक विजेता को धनराशि रु 11,000  तथा प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले  विजेता को पुरस्कार धनराशि  11,000 का नकद पुरस्कार प्रदत्त किया जायेगा प्रदर्शनी के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु इच्छुक प्रतिभागी पुष्प प्रदर्शनी समिति की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन पंजीकरण भी करा सकते है।  प्रदर्शनी  अपरान्ह 4ः00 बजे उद्घाटन के बाद  जन-सामान्य के लिए खोल दी जायेगी।

Tags:    

Similar News