गाजियाबाद में दर्दनाक हादसा: बेकाबू कैंटर ने लोगों को रौंदा, कांस्टेबल समेत 3 की मौत

पुलिस ने जानकारी दी कि घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है। तो वहीं दर्दनाक हादसे के बाद कैंटर चालक को मौके से भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

Update:2021-01-31 20:11 IST
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के विजयनगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर एक बेकाबू कैंटर ने करीब 8 लोगों को कुचल दिया।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। जिले के विजयनगर क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 पर एक बेकाबू कैंटर ने करीब 8 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, तो वहीं करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों की मौके पर हो गई, तो वहीं ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल की अस्पताल जाते समय मौत हो गई।

पुलिस ने जानकारी दी कि घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर है, उनका इलाज किया जा रहा है। तो वहीं दर्दनाक हादसे के बाद कैंटर चालक को मौके से भाग गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कैंटर संख्या यूपी 14 ET 6860 दिल्ली की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। वह थाना विजयनगर से जाने वाली सड़क नेशनल हाइवे 9 पर पहुंचते ही अचानक बेकाबू हो गया और वहां खड़े लोगों को रौंद दिया। इसके बाद भगदड़ मच गई और ट्रक में नीचे कुछ लोग फंस गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।

ये भी पढ़ें...किसान महापंचायत खत्म: अफसरों ने जताया खेद, खाप मुखियाओं का बड़ा एलान

कैंटर का हुआ ब्रेक फेल!

थाना अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि कैंटर चालक को नींद आ गई होगी या फिर कैंटर का ब्रेक फेल हुआ होगा। इसकी वजह से कैंटर बेकाबू हुआ और यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि कैंटर चालक हादसे के बाद मौके से भाग गया। कैंटर को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें...जवानों का भयानक हादसा: जोरदार टक्कर में उड़े चीथड़े, हाहाकार यमुना एक्सप्रेस-वे पर

मथुरा में दो सैनिकों की मौत

इससे पहले मथुरा में आज यानी रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सेना के दो जवानों की दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरा मामला मथुरा के नौहझील इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे का है। यहां पंजाब के नंबर की एक स्कॉर्पियो अनियंत्रति होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे चंद मिनटों में सेना के जवानों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए जवानों की पहचान ग्वालियर के लांस नायक प्रदीप सिंह सरदार और तरनतारन के गुरू बख्शीश सिंह के तौर पर हुई है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News