बनारस में कोरोना पीड़ित हुआ ठीक, लोगों ने ली राहत की सांस
कोरोना की टेंशन के बीच बनारस वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। वाराणसी में कोरोना पीड़ित एक शख्स की हालात में लगातार सुधार...;
वाराणसी: कोरोना की टेंशन के बीच बनारस वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। वाराणसी में कोरोना पीड़ित एक शख्स की हालात में लगातार सुधार हो रहा है। उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव के 2 मामले सामने आए थे।
ये पढ़ें: यहां वंश बढ़ा रहीं खरीद कर लाई गई दुल्हनें, बच्चे पैदा करने के बाद…
दुबई से आया था शख्स
बड़ागांव थाने के छितौर गांव का रहने वाला युवक दुबई से दिल्ली पहुंचा था। इसके बाद वह ट्रेन से अपने घर आया। इस दौरान उसकी तबियत खराब होने लगी। गले में खरास के साथ ही बुखार आ रहा था। 19 मार्च को वह दीनदयाल जिला अस्पताल पहुंचा और कोरोना का टेस्ट करवाया। जांच रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। लगभग दो हफ्ते के इलाज के बाद उसकी तबियत में तेजी से सुधार हुआ है। डीएम कौशलराज शर्मा के अनुसार, युवक की पिछली 2 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। युवक की अगले एक दो दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
ये पढ़ें: पुराने बेड शीट से ऐसे सजाएं घर, लॉकडाउन में समय का होगा सही इस्तेमाल,TIPS
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है 23 संदिग्ध
वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव 2 केस सामने आए थे। इसके अलावा 23 संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इनमें से अधिकतर दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल तब्लीगी जमात से ताल्लुक रखने वाले लोग हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी वीबी सिंह के अनुसार हालात पूरी नियंत्रण में हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीज का जल्द ठीक होना बनारस के लिया अच्छा संकेत है। उन्होंने कहा कि दूसरे कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है।
रिपोर्ट - संगीता सिंह
ये भी पढ़ें: कोरोना के डर ने ले ली पति-पत्नी की जान, डॉक्टरों का पोस्टमॉर्टम से इंकार
‘समाज के दुश्मनों’ पर पुलिस का एक्शन, लॉकडाउन तोड़ने पर मिली ये सजा
पीएम मोदी ने की गृह मंत्रालय की तारीफ, ऐसे दी शाबासी…
CISF के 11 जवानों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, मुंबई एयरपोर्ट पर थे तैनात