पर्यटकों को लुभाएगा गोरखनाथ मंदिर का भीमकुंड ताल, सुंदरता बढाने में जुटा पर्यटन महकमा

Update: 2018-07-25 15:50 GMT

लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद स्थित गोरखनाथ मंदिर पर्यटकों को लुभाता रहा है। खुद सीएम योगी मंदिर के महंत हैं। मंदिर परिसर के अंदर एक भीमकुंड ताल भी है। यूपी पर्यटन महकमा इसकी सुंदरता बढाने में जुटा है। ताकि यह पर्यटकों के मन को खूब लुभाए। इस बाबत यूपी सरकार 97.62 लाख रूपये खर्च कर रही है।

भीमकुंड के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी यूपी प्रोजेक्टस कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) को दी गई है। यूपीपीसीएल भीम कुंड ताल की सीढियों पर कोटा स्टोन लगाएगा। शर्त रखी गई है कि यह सौंदर्यीकरण का काम कार्यदायी संस्था पूरा करेगी। पर इसके रख रखाव की जिम्मेदारी संस्था की नहीं होगी।

बलिया के प्राचीन मठ के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी यूपीआरएनएनएस को

इसी तरह बलिया के ग्राम पंचातय बिसौली स्थित प्राचीन मठ के सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ (यूपीआरएनएनएस) को दी गई है। पूर्व में जारी शासनादेशों में त्रुटिवश यूपी स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (यूपीसिडको) अंकित हो गया था।

Tags:    

Similar News