Gorakhpur Nagar Nigam Ward N.13: शिवपुर सहबाजगंज के पार्षद मोहम्मद अफरोज, वार्ड की समस्याओं को लेकर सड़क से लेकर नगर निगम तक लड़ते रहे
Gorakhpur Nagar Nigam Ward N.13: वार्ड में 25 करोड़ रुपये से अधिक के काम हुए। तो पहली बार 1000 से अधिक घरों में टोटी से जल पहुंचा।
Gorakhpur Nagar Nigam Ward N.13: शिवपुर सहबाजगंज वार्ड से जीतकर पहली बार नगर निगम पहुंचे पार्षद मोहम्मद अफरोज उर्फ गब्बर ने वार्ड के नागरिकों की सुविधाओं को लेकर सड़क से लेकर नगर निगम तक खूब संघर्ष किया है। वार्ड में 25 करोड़ रुपये से अधिक के काम हुए हैं। तो पहली बार 1000 से अधिक घरों में टोटी से जल पहुंचा है। कार्यकारिणी सदस्य अफरोज ने सबसे पहला संघर्ष पीएम आवास को लेकर किया।
लोगों के हक के लिए लड़ने का नतीजा है कि वार्ड में 600 से अधिक लोगों को पीएम आवास की सुविधा मिल चुकी है। कई भाग में बंटे वार्ड में विकास कार्य कराना मुश्किल था, लेकिन पार्षद ने विकास कार्यों में सामंजस्य बिठाने में कामयाबी हासिल की है।
सरस्वतीपुरम, शिवपुरसहबाजगंज से लेकर संत हुसैन नगर में खूब विकास कार्य हुए हैं। सरस्वतीपुरम लेन नंबर एक में करीब 25 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाली का काम हुआ है। इसी तरह सरस्वती पुरम में राजेश सिंह के आवास से पिंटू मौर्या के मकान तक करीब 45 लाख रुपये की लागत से सड़क और नाली का निर्माण हुआ है।
जंगल मातादीन में किन्नरों की आबादी है। यहां जलभराव से सड़कें डूबी रहती हैं। यहां करीब 100 मीटर लंबाई में सीसी सड़क का निर्माण हुआ है। इसी तरह चैतन्य पुरी कालोनी में करीब 40 लाख रुपये की लागत से इंटरलाकिंग का काम हुआ है। पीएम आवास के मामले में वार्ड अव्वल रहा है। वार्ड में 600 से अधिक लोगों को पीएम आवास की सुविधा मिली है।।
1000 से अधिक आवास में पहुंचा टोटी से पानी
वार्ड में पेयजल को लेकर बड़ा संकट था। लेकिन पार्षद के प्रयास से इसे दूर कराने में काफी हद तक कामयाबी मिली है। सरस्वतीपुरम और आसपास के मोहल्लों में अब लोगों के घरों में टोटी से पानी पहुंच रहा है।
पार्षद गब्बर बताते हैं कि ज़्यादातर आवास में पानी का कनेक्शन हो गया है। जल्द ही सभी घरों में पानी पहुंच जाएगा। रामजानकी मंदिर के आसपास के इलाकों में भी पानी की सप्लाई हो गई है।