Gorakhpur News: बस्ती में वर-वधु को ‘घटिया’ गिफ्ट के बाद गोरखपुर के अफसर मुश्किल में, 10 हजार में कैसे खरीदें क्वालिटी वाले सामान
Gorakhpur News: अधिकारी इस मुश्किल में है कि 10 हजार रुपये में तय मानक पर कैसे खरीदारी हो। मुश्किल इसलिए है कि चांदी से लेकर कास्मेटिक की कीमतों में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बीते 26 नवम्बर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में गरीब बेटियों को उपहार में दिये गए घटिया सामान के बाद गोरखपुर में एक दिसम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में होने वाले विवाह को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। यहां 1200 जोड़ों की शादियां होनी है। लेकिन अधिकारी इस मुश्किल में है कि 10 हजार रुपये में तय मानक पर कैसे खरीदारी हो। मुश्किल इसलिए है कि चांदी से लेकर कास्मेटिक की कीमतों में 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में भेज दिए जाते हैं। 10 हजार रुपये उपहार और शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है। उपहार में वधू के लिए विवाह के लिए कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर के लिए कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला, मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर के लिए कुर्ता पायजामा आदि दिया जाता है। आभूषण में चांदी की पायल और बिछुआ दी जाएगी। इसका वजन 40 ग्राम होगा। सप्लाई करने वाली फर्म का कहना है कि पहले से बने मानक और अब सभी गिफ्ट के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है। पिछले साल चांदी 78000 रुपये किलो थी तो इस बार 94 हजार रुपये किलो पहुंच चुकी है। दुल्हा दुल्हन को इसके साथ ही आईएसआई मार्का पांच लीटर का प्रेशर कुकर, डिनर सेट, ट्राली बैग के साथ प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगारदानी दी जाती है। प्रत्येक वर वधू को टेराकोटा का शोपीस गिफ्ट में दिया जाएगा। अफसर मुश्किल में हैं, कि बढ़ती कीमतों के बीच मानक का ध्यान कैसे रखा जाए। समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह का कहना है कि वर वधू को शासन की ओर से निर्धारित मानक के हिसाब से सामान दिये जाएंगे। तय मानक पर गुणवत्ता को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। चांदी की शुद्धता के साथ ही प्रेशर कुकर और डिनर सेट अच्छी क्वालिटी का दिया जा रहा है।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री देंगे आशीर्वाद
आगामी एक दिसंबर को खाद कारखाना परिसर में अपने-अपने धर्म के रीति रिवाज के बीच 1200 जोड़े सात फेरे लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जोड़ों को आशीर्वाद देंगे। योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद बीते सात साल से उनकी यह चिंता दूर हो गई है। वित्तीय वर्ष 2017-18 से अब तक समाज कल्याण विभाग मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही 8609 शादियां सम्पन्न करा चुका है। अब इसमें 1200 की संख्या और जुड़ जाएगी।