Hapur News: पुलिस की गौतस्करों से मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली
Hapur News: पुलिस के मुताबिक थाना सिम्भावली पुलिस टीम कों शनिवार कों सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर गौकशी करने के इरादे से थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं।
Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली थाना क्षेत्र में गोकश बदमाशों के बीच रविवार तड़के पुलिस मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक गौकश बदमाश घायल हो गया। वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो गोकश मौके से फरार हो गए। जिनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम ने जंगलों में कांबिंग भी की। वही घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाशों के कब्जे से एक अवैध तमंचा, खोखा कारतूस, चोरी की बाइक व गौकशी करने के उपकरण बरामद किए है। गिरफ्तार बदमाश ने 20 दिनों में थाना सिम्भावली क्षेत्र में गौकशी की तीन घटनाएं करना स्वीकार किया है।
पुलिस की जुबानी, मुठभेड़ की कहानी
पुलिस के मुताबिक थाना सिम्भावली पुलिस टीम कों शनिवार कों सूचना मिली कि कुछ गौतस्कर गौकशी करने के इरादे से थाना क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर टीम ने बदमाशों की तलाश के साथ वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सिम्भावली गांव के समीप एक बाईक पर तीन बदमाश सवार होकर पुलिस को आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बदमाशों को रुकने को कहा तो बदमाशों ने बाईक से उतरकर पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौकश बदमाश के पैर में गोली लग गई और गौकश बदमाश को घायल अवस्था में दबोचा गया है। घायल बदमाश की पहचान नईम पुत्र मोबिन निवासी ओंखला नई दिल्ली बताया है। वही अन्य दोनों गौकश बदमाशो की तलाश की जा रही है। जिन्हे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
घायल बदमाश का उपचार जारी
इस सबंध में गढ सर्किल सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। पूछताछ में घायल बदमाश नें अपना नाम नईम पुत्र मोबिन निवासी कोटला मेवातियान थाना नगर कोतवाली का रहने वाला बताया है। हाल पता नई बस्ती ओखला नई दिल्ली है। घायल बदमाश पर सिम्भावली थाने पर पांच आपराधिक मुकदमें दर्ज है।