Hardoi News: मृत गौवंश के साथ क्रूरतापूर्ण कृत्य, ट्रैक्टर से बांधकर ले जाते वीडियो वायरल
Hardoi News: टंडियावां विकासखंड के बहर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर पर सवार दो लोग ट्रैक्टर से मृत गोवंश को खींच कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। ट्रैक्टर पर बैठे दो लोग गोवंश के पैर को बांधकर लगभग एक किलोमीटर तक खींच कर ले जाते हुए देख रहे हैं।
Hardoi News: टंडियावां विकासखंड के बहर गांव में बनी गौशाला शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गौवंशों को संरक्षित करने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। सरकार की ओर से लाखों रुपए गौशालाओं को बेहतर बनाने व गौवंशों की देखरेख के लिए दिया जाता है। टंडियावां की बहर गौशाला में अक्सर गोवंश की मौत की खबरें सामने आती रहती हैं। बहर की गौशाला में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। बहर ग्राम प्रधान पर कई बार गौशाला की अनदेखी के आरोप भी लगते रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार इस बाबत ध्यान नहीं दे रहे थे।
ग्राम प्रधान के कहने पर ऐसे मृत गौवंश को ले जाने का आरोप
टंडियावां विकासखंड के बहर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ट्रैक्टर पर सवार दो लोग ट्रैक्टर से मृत गोवंश को खींच कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। ट्रैक्टर पर बैठे दो लोग गोवंश के पैर को बांधकर लगभग एक किलोमीटर तक खींच कर ले जाते हुए देख रहे हैं। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति ट्रैक्टर चालक से बात करता है तो ट्रैक्टर चालक द्वारा बताया जाता है कि ग्राम प्रधान अंकित कुमार के कहने पर वह मृत गोवंश को लेकर जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जहां मृत गौवंशों को लेकर ट्रैक्टर पहुंचता है वहां पहले से कई और मृत गोवंश पड़े हुए हैं। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति प्रधान को फोन मिलाने के लिए बात करता सुनाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर मृत गोवंश के वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है, वहीं ग्राम प्रधान की इस कथित करतूत से लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है।
जांच में नाम पर हो जाती है ख़ानापूर्ति
टंडियावां विकासखंड के बहर गांव में मृत गौवंशों को खुली जगह में फेंके जाने से मृतक गौवंशों से दुर्गंध उठने लगी है। जिससे कि आसपास के गांव के लोगों को सांस लेने में काफी समस्या हो रही है। राहगीरों का मार्ग से निकलना भी दूभर हो गया है। लोगों का कहना है कि मृत गौवंशों के खुले में पड़े होने से गांव में महामारी फैलने की भी आशंका बनने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा लगातार गौशाला की अनदेखी की जा रही है। गौशाला के नाम पर लाखों रुपए का हेरफेर किया जा रहा है। कई बार अधिकारी गौशाला का निरीक्षण करने आए लेकिन कोई भी कार्रवाई सुनिश्चित नहीं की गई केवल निर्देश देकर चले गए। ग्रामीणों की मांग है कि गौशाला का जिम्मा संभालने वाले अधिकारी एवं ग्राम प्रधान पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे कि भविष्य में गौशाला में रह रही गायों को संरक्षित किया जा सके।
पशु अधिकारी को भेजा गया जांच के लिए
ज़िलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर भेजकर जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।