Hardoi News: केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के चुनाव की प्रक्रिया हुई शुरू, 9500 मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फ़ैसला
Hardoi News: जनपद में नगर निकाय चुनाव के समाप्त होने के बाद अब केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है।;
Hardoi News: जनपद में नगर निकाय चुनाव के समाप्त होने के बाद अब केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सामान्य निकाय के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है। हरदोई 7 निर्वाचन क्षेत्र में सौ प्रतिनिधियों के चुनाव होने हैं जिसमें 9500 मतदाता प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के सामान्य निकाय प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए 19 मई को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद सकते हैं।1 पद पर एक से अधिक प्रत्याशी होने पर 23 मई को सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।
क्या बोले ज़िम्मेदार
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया को शुरू करा दिया गया है।केंद्रीय उपभोक्ता भंडार के नगर पालिका परिषद के कार्यालय पर मंगलवार को मतदाताओं की अंतिम सूची का प्रकाशन संपन्न हो चुका है। 17 मई को इस पर सुबह 10:00 से दोपहर 2:00 के मध्य आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी।
18 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 3:00 बजे से मतदान सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।19 मई को नामांकन पत्र प्राप्त करने की आखिरी तारीख तय की गई है। 20 मई को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और 3:00 बजे बाद वैध नामांकन पत्रों का प्रदर्शन किया जाएगा। 21 मई को सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक नाम वापसी और 1 पद के लिए 1 से अधिक प्रत्याशी होने पर चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।