Hardoi News: बहन पहुंची थाने, कहा- भाई पढ़ने नहीं देता! जानिए पूरा मामला

Hardoi News: हरदोई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक बहन अपने भाई की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। मामला उत्तर प्रदेश हरदोई जनपद का है। बहन ने प्रार्थना पत्र देते हुए भाई पर पढ़ाई को रोक देने का आरोप लगाया था। बहन का कहना था कि भाई पढ़ाई बंद कराने की बात कह रहा है, जबकि वो पढ़ने चाहती है।

Update:2023-06-29 20:44 IST
बहन पहुंची थाने, कहा- भाई पढ़ने नहीं देता: Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक बहन अपने भाई की शिकायत लेकर थाने पहुंच गई। मामला उत्तर प्रदेश हरदोई जनपद का है। बहन ने प्रार्थना पत्र देते हुए भाई पर पढ़ाई को रोक देने का आरोप लगाया था। बहन का कहना था कि भाई पढ़ाई बंद कराने की बात कह रहा है, जबकि वो पढ़ने चाहती है।

भाई का तर्क- अब कर लो शादी!

दूसरी तरफ भाई का बहन से कहना है कि वो अब बड़ी हो गई है। पढ़ाई बंद कराकर उसकी शादी की जाए। लेकिन बहन अपने भाई की बात मानने को तैयार नहीं है और वो पढ़ना चाहती है। बहन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस द्वारा भाई को कोतवाली में बुलाकर समझाया गया। शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद भाई बहन को राजी-खुशी वापस घर भेज दिया गया।

शाहाबाद कोतवाल ने निभाया टीचर जैसा रोल!

मामला शाहबाद कोतवाली क्षेत्र का है। जहां कक्षा नौ में पढ़ रही एक किशोरी शाहाबाद कोतवाली पहुंची और अपने भाई शेर सिंह के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर पढ़ाई पर रोक लगाने की बात कही। इस अजीबोगरीब मामले में शाहाबाद कोतवाल दिलेश कुमार सिंह ने मानवता दिखाते हुए एक टीचर की तरह किशोरी के भाई को समझाया। कहा कि सरकार भी बेटियों को पढ़ाने के लिए मुहिम चलाती है। बेटियों को शिक्षित हो अपने पैरों पर खड़े होने का अधिकार है।

क्या बोले पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि शाहबाद कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी जिसका नाम प्रीति है। उसने अपने भाई शमशेर सिंह को लेकर एक प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया था। परिजनों को किशोरी की पढ़ाई को लेकर समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया गया है।

हरदोई में रामगंगा में डूबे वृद्ध की हुई मौत, स्नान करने था गया, शव को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किया बरामद

Hardoi News: अरवल थाना क्षेत्र के शिवालापुरवा गांव में स्नान करने गया एक वृद्ध रामगंगा नदी में डूब गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के शिवालापुरवा गांव निवासी गयालाल 75 वर्ष खेती बाड़ी करते थे। वो बुधवार की शाम गांव से निकली रामगंगा नदी में स्नान करने गया थे। जहां वह गहरे पानी में जाने से अचानक डूब गया। शाम तक घर न पहुंचने पर ग्रामीणों ने खोजबीन की तो रामगंगा नदी के किनारे कपड़े रखे मिले। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस एवं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को गांव के लगभग तीन किलोमीटर दूर नदी से वृद्ध का शव बरामद किया है।

मृतक के परिवार में पत्नी गोमती के अलावा तीन पुत्र व चार पुत्रियां हैं। अरवल थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हरदोई में बीते कुछ दिनों में नदी व नहरों में डूबने के मामलों में इजाफ़ा हुआ है। जनपद में बीते कई महीनों में आधा दर्जन से भी अधिक लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है, इसमें बच्चे भी शामिल है।

Tags:    

Similar News