Hardoi News: हरदोई से हरिद्वार दिल्ली जाना हुआ मुश्किल, जाने क्या है वजह

Hardoi News: रेलवे द्वारा कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है लेकिन इन ट्रेनों के संचालन में एक भी ट्रेन का ठहराव हरदोई स्टेशन पर नहीं किया गया है।

Update:2023-06-06 15:53 IST
Hardoi news (फोटो: सोशल मीडिया )

Hardoi News: हरदोई को रेल अधिकारियों की बेरुख़ी कोई नई बात नहीं है। रेल अधिकारियों द्वारा बहुत सी सुविधाओं में हरदोई स्टेशन को महरूम रखा गया है और यह हाल तो तब और बुरा हो जाता है जब कोई भी ज़िम्मेदार सुनने को राज़ी ना हो। रेलवे द्वारा कई ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है लेकिन इन ट्रेनों के संचालन में एक भी ट्रेन का ठहराव हरदोई स्टेशन पर नहीं किया गया है।

रेल प्रशासन द्वारा मात्र एक फेरे की ट्रेन का हरदोई रेलवे स्टेशन में ठहराव दिया था। बाक़ी कई स्पेशल ट्रेनें हरदोई स्टेशन से होकर गुजरती है पर रेलवे ने उनका ठहराव नहीं दिया है। गर्मियों की छुट्टियाँ चालू है ऐसे में हरदोई के रेल यात्रियों को कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है। स्लीपर से लेकर एसी तक में लोगो को लंबी वेटिंग मिल रही है।

दरअसल हरदोई में कोई भी नई ट्रेन के ठहराव ना होने या स्पेशल ट्रेनों के ठहराव ना होने की वजह है कि जनप्रतिनिधि का इस बाबत ध्यान ना देना। हरदोई के रेल यात्री लगातार लखनऊ-दिल्ली डबल डेकर के ठहराव की माँग रेलवे से कर रहे है। हरदोई से दिल्ली वाया मुरादाबाद जाने के लिए एक मात्र ट्रेन अवध आसम है जिसने लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पता है।

वही डबल डेकर में सीट उपलब्ध रहती है जिससे की हरदोई के यात्रियों को दिल्ली रूट कि दूसरी ट्रेन भी मिल जाएगी। रेल यात्री अमर नाथ,श्रमजीवी,मोतिहारी एक्सप्रेस,बनारस अहमदाबाद एक्सप्रेस के ठहराव की माँग रेल प्रशासन से करते आये है।

स्पेशल ट्रेन का ठहराव ना होने से बढ़ गई मुश्किलें

गर्मियों की छुट्टी में हर कोई अपने परिजनों के साथ घूमने का प्लान बनाता है।इन प्लानों पर पानी जब फिरता है जब ट्रेनों के किसी भी कोच व श्रेणी में कन्फर्म सीट ना मिल पाये।हरदोई के रेल यात्रियों को फ़िलहाल हरिद्वार जाने के लिए जानता एक्सप्रेस के स्लीपर में वेटिंग तक नहीं मिल रही है जबकि एसी में लंबी वेटिंग है यही हाल कुछ जम्मूतवी व चंडीगढ़,दिल्ली जाने व आने वाली ट्रेनों का है।ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते लोग अपनी यात्रा को या तो स्थगित कर रहे है या अन्य वैकल्पिक संसाधनों से यात्रा पूरी कर रहे है जिससे रेलवे को होने वाले आय में नुक़सान उठाना पड़ रहा है।रेल यात्री मोहित ने बताया की वह हरिद्वार जाने के लिए टिकट कराने आए थे पर उनको जून आख़िरी तक कन्फर्म बर्थ नहीं मिली जिसके चलते अब वह सड़क मार्ग के रास्ते अपनी यात्रा करेंगे।वैभव सिंह ने कहा की रेल प्रशासन ने हरदोई में किसी भी स्पेशल ट्रेन का ठहराव नहीं किया है जिससे हम रेल यात्रियों को काफ़ी समस्या आ रही है।अभय गुप्ता ने कहा की रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनें को कई चलाई पर हरदोई में ठहराव ना होना काफ़ी निराशा जनक है।

Tags:    

Similar News