Hardoi News: जाम से लोगों को मिलेगी राहत, इन मार्गों पर बनेंगे डिवाइडर, 41 करोड़ आएगी लागत

Hardoi News: हरदोई के लोगों को अब जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। शासन द्वारा जहां शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वहीं अब हरदोई शहर में बाईपास के शुरू होने से लेकर बाईपास से अंत तक शहर से होकर डिवाइडर का निर्माण भी कराया जाएगा।

Update:2023-06-08 21:20 IST
मार्गों पर बनेंगे डिवाइडर, 41 करोड़ आएगी लागत :Photo- Newstrack

Hardoi News: हरदोई के लोगों को अब जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है। शासन द्वारा जहां शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए बाईपास के निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, वहीं अब हरदोई शहर में बाईपास के शुरू होने से लेकर बाईपास से अंत तक शहर से होकर डिवाइडर का निर्माण भी कराया जाएगा।

इन जगहों पर बनेंगे डिवाइडर

यह डिवाइडर कोरिया बाईपास से शुरू होकर शहर के अंदर डीएम चौराहा, निरीक्षण भवन, सिनेमा चौराहा, लखनऊ चुंगी, नानकगंज झाला होते हुए बाइपास के छोर तक जाएगा। इस डिवाइडर के बनने से शहर में दिन में लगने वाला जाम कम होगा। डिवाइडर के साथ ही सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा। अभी शहर के प्रमुख चौराहों पर मनमानी पार्किंग से जाम की स्थिति बनी रहती है, जिसके चलते लंबा जाम लग जाता है। डिवाइडर बनने से अवैध स्टैंड पर भी लगाम लगेगी, वहीं सड़कें चौड़ी होने से लोगों को जाम से भी राहत मिल जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा डिवाइडर के निर्माण के लिए स्वीकृति मांगी गई है।

41 करोड़ का भेजा गया है प्रस्ताव

पलिया लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहर व बाईपास के दोनों छोर का वह भाग जो शहर से होकर गुजरता है, उस पर डिवाइडर बनवाया जाएगा। जहां आवश्यकता पड़ी, वहां पर सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा। इस कार्य को पीडब्ल्यूडी द्वारा कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसका एस्टीमेट तैयार कर लिया गया है। इस पर लगभग 41 करोड़ों रुपए खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।

राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद इस पर काम शुरू होगा। शाहजहांपुर बॉर्डर से लेकर संडीला के लखनऊ बॉर्डर तक फोरलेन का काम तेजी से चल रहा है। शहर के अंदर से डिवाइडर का कार्य पीडब्ल्यूडी के सीडी1 द्वारा कराया जाएगा। इसके लिए सीडी 1 द्वारा एस्टीमेट तैयार कर स्वीकृति के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेज दिया है।

क्या बोले ज़िम्मेदार

अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार ने बताया कि शहर के अंदर से बनने वाले डिवाइडर की शुरुआत कोरिया बाईपास से होगी और अंत नए गांव स्थित बाईपास के छोर तक होगा। इस डिवाइडर की कुल लंबाई 10 से 12 किलोमीटर तक होगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से विभाग को सड़क हैंडओवर किए जाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। स्वीकृति मिलने के बाद इसपर कार्य शुरू कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News