Hardoi News: बंदर को फ्रूटी पिलाने का वीडियो हुआ वायरल, सिपाही की क्षेत्र में हो रही प्रशंसा

Hardoi News: बंदर भी फ्रूटी पाकर काफी खुश नजर आ रहा था। बंदर ने फटाफट फ्रूटी खत्म कर वापस पेड़ की ओर अपना रुख कर लिया।;

Update:2023-05-25 02:36 IST
भीषण गर्मी सेराहत के लिए बंदर को फ्रूटी पिलाते हुए सिपाही: Photo- Newstrack

Hardoi News: पूरे उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। ऐसे में हर कोई गर्मी से बचने के नए-नए तरीके ढूंढ रहा है। इंसान से लेकर पशु पक्षी तक चिलचिलाती गर्मी में परेशान हैं। मौसम विभाग के जानकारों की मानें तो अभी आने वाले कुछ दिन यूं ही चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है। ऐसे में इंसान तो कूलर, पंखा, एसी, ठंडा पानी आदि के सहारे अपना जीवन यापन कर लेता है लेकिन पशु पक्षी के लिए गर्मी काफी कष्ट भरी साबित होती है।

Also Read

हरदोई में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर गर्मी से राहत पाने के लिए फ्रूटी पीते नजर आ रहा है। बंदर को फ्रूटी पुलिस के एक सिपाही द्वारा पिलाई जा रही है।

दरअसल बंदर गर्मी में पुलिसकर्मी को हांफता नजर आ रहा था जिसके बाद पुलिसकर्मी ने बंदरों की पसंद कहीं जाने वाली एक फ्रूटी को मंगा कर चौकी की दीवार पर बैठे बंदर को पिलाई। बंदर भी फ्रूटी पाकर काफी खुश नजर आ रहा था। बंदर ने फटाफट फ्रूटी खत्म कर वापस पेड़ की ओर अपना रुख कर लिया।

पुलिस के जवान की हो रही जमकर तारीफ-

हरदोई में तापमान 45 से 44 डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में इंसानों से लेकर पशु पक्षी तक गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। गर्मी में तालाब सूख गए हैं।ऐसे में एक बंदर लोनार थाना क्षेत्र के बावन चौकी के दीवार पर आकर बैठ गया था। बंदर गर्मी से काफी परेशान नजर आ रहा था। ऐसे में बावन चौकी में तैनात आरक्षी मंदिप चैधरी की नजर बंदर पर पड़ती है।

बंदर को देख मनदीप को एहसास होता है कि बंदर गर्मी से परेशान है तभी मनदीप चौधरी एक फ्रूटी मंगाकर बंदर को पकड़ता है। बंदर फ्रूटी पाकर काफी खुश नजर आता है और फ्रूटी को बड़े ही विचित्र स्टाइल में पीकर वापस पेड़ की ओर अपना रुख कर लेता है। बंदर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हर कोई मनदीप चौधरी के कार्य की जमकर तारीफ कर रहा है।

Tags:    

Similar News