Hathras News: ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत, दो घायल

Hathras News: एक्सीडेंट में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में बैठे पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है;

Update:2023-06-23 14:29 IST
Father-Son Injured in Accident Case, Hathras

Hathras News: आमने सामने हुई भिड़ंत में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में बैठे पिता-पुत्र गंभीर घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है|

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के आगरा रोड बिसाना के निकट ट्रक व कार में आमने-सामने भिडंत हो गई, जिससे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पिता-पुत्र को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उन दोनों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत में अलीगढ रेफर कर दिया गया। इधर हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार के लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

जनपद अलीगढ के थाना बरला क्षेत्र के गांव दिलाबपुर निवासी 22 वर्षीय संदीप कुमार पुत्र प्रताप सिंह भाडे पर कार चलाता था। बृहस्पतिवार को वह अलीगढ के नौरंगाबाद से कुछ लोगों को कार से आगरा किसी प्रोग्राम में लेकर गया था। आगरा से रात को करीब दो बजे सभी लौट रहे थे। इसी बीच कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बिसाना के निकट अलीगढ की ओर से जा रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। सामने-सामने हुई टक्कर इतनी तेज हुई कि कार चालक संदीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड लग गई। कार सवार घायल जगदीश पुत्र राम सिंह व उनका बेटा दिनेश बुरी तरह से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर जैसे ही हादसे की जानकारी मृतक व घायलों के परिवार के लोगों को हुई तो उनके होश उड गए और देखते ही देखते पोस्टमार्टम हाउस पर काफी भीड जमा हो गई। यहां पर आई महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था। वहीं पुलिस ने अपनी कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। कार चालक की मौत से परिवार में मातम छा गया। यहां पर भी ट्रक चालक को कोसते हुए नजर आए।

Tags:    

Similar News