Hathras News: तानों से तंग आकर दामाद ने कराई थी सुपारी देकर ददिया ससुर की हत्या

Hathras News: हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने एक तमंचा दो जिन्दा व तीन खोखा कारतूस के साथ पकड़ा हैं। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव कुकरगवां निवासी देवी सिंह पुत्र रामचंद्र की उनके गांव के ही निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

;

Update:2023-05-21 00:35 IST
घटना की जानकारी देते पुलिस अधिकारी (Pic: Newstrack)

Hathras News: जनपद हाथरस की कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव कुकरगवां निवासी वृद्ध की हत्या का पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रुप से खुलासा किया। गांव के ही निकट बंबा के पास वृद्ध का शव मिला था। एएसपी ने पूरे हत्याकांड का खुलासा किया। हत्या में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने एक तमंचा दो जिन्दा व तीन खोखा कारतूस के साथ पकड़ा हैं। कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव कुकरगवां निवासी देवी सिंह पुत्र रामचंद्र की उनके गांव के ही निकट गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में इस मामले में मृतक के पुत्र अनीश कुमार ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता देवी सिंह सुबह करीब 09.00 बजे साईकिल से बाजार गये थे। शाम तक वापस नही आये तथा समय करीब रात्रि करीब 10-11 बजे के मध्य उसे जानकारी हुई कि पिन्टू के खेत के पास ग्राम कुकरगवां में अज्ञात लोगों द्वारा उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम हाउस भेजा और सुसंगत धाराओं ने अभियोग पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरु कर दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था गोली लगने से मौत का खुलासा

मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इससे पूर्व शव का एक्सरे कराया गया था। जिसमें यह साफ हुआ कि वृद्ध को आठ गोली मारी गईं, जिनमें 315 व 12 बोर के दो हथियार प्रयोग किए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण फायर आर्म इन्जरी का होना आया था।

एसपी ने दिए थे घटना के खुलासे के निर्देश

पुलिस अधीक्षक श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सादाबाद गोपाल सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। एसओजी टीम व अन्य टीम को भी लगाया गया था। इस सनसनीखेज घटना में प्रारम्भिक जाँच से किसी पेशेवर अपराधी द्वारा घटना करना प्रतीत हुआ। 20 मई 2023 एसओजी टीम व कोतवाली सहपऊ पुलिस द्वारा अथक प्रयासोपरान्त संकलित साक्ष्यों, धरातलीय अभिसंकलन, टेक्निकल एड व प्राप्त लाभप्रद सूचना की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल दो अभियुकां गुडृडू ठाकुर उर्फ गुडडू राठौड पुत्र रविंद्र सिंह निवासी गढी राठौड थाना खंदौली आगरा और मयंक प्रताप सिंह उर्फ मयंक चौहान पुत्र योगेंद्र सिंह चौहान निवासी गांव चौकडा थाना बरहन आगरा को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से एक तमंचा 02 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

पूछताछ में अभियुक्तों ने किया जुर्म को कबूल

गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू ठाकुर द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह पूर्व में लूट, चोरी, हत्या में कई बार जेल जा चुका है। उसको रुपयों की काफी जरूरत थी। करीब आठ माह पूर्व उसके पास शेर सिंह पुत्र किशन गोपाल निवासी चौकड़ा थाना बरहन जिला आगरा अपने साथ मयंक प्रताप सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त के साथ लेकर आया। मयंक प्रताप सिंह ने कहा कि उसकी पत्नी से उसके सम्बन्ध अच्छे नहीं है और वह अपनी पत्नी व उसके बाबा देवी सिंह से काफी परेशान है। कई बार मेरी पत्नी के बाबा देवी सिंह (मृतक) ने रिश्तेदारी को लेकर पंचायत भी की थी। उसके व उसके परिवार को मृतक धमकी देते थे कि तुम लोगों ने मेरी नातिनी को गाली गलौज की या घर निकाला या तलाक देने की कोशिश की तो में तुम लोगों के विरूद्ध मुकदमा लिखवाकर जेल भिजवा दूंगा।

मयंक प्रताप सिंह ने कहा कि वह अपनी पत्नी व उसके बाबा देवी सिंह को रास्ते से हटाना चाहता है तो गुडडू ने कहा कि वह औरतों का मर्डर नहीं करता, लेकिन देवी सिंह को मार सकता है, इसकी एवज उसे पांच लाख रूपये चाहिए, जिस पर मयंक प्रताप सिंह तैयार हो गया, उसी समय अपने साथी अजय उर्फ अभिषेक चौधरी से सम्पर्क किया एवं मयंक ने शेरसिंह के हाथों 45,000 रूपये एडवांस दे दिये तथा बाकी शेष रुपये काम होने के बाद देने को कहा। जिसके उपरान्त योजनानुसार दो मई 2023 को रात्रि के समय मैंने व अपने साथी अजय चौधरी उर्फ अभिषेक उपरोक्त ने देवी सिंह के गांव कुकरया के बाहर मन्दिर के पास पांच गोली मारकर कर दी थी।

एक अभियुक्त ने किया सरेंडर

एएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त अजय चौधरी उर्फ अभिषेक पुत्र मदन गोपाल निवासी नगला सौरिया बाना जिला ठाकुर उर्फ निरोत्तम उपरोक्त पूर्व में भी जेल जा चुके है, जिनका आपराधिक इतिहास है। अभियुक्त अजय चौधरी उपरोक्त के द्वारा शातिराना अन्दाज में पुलिस के दबाव के चलते गिरफ्तारी से बचने के लिये जनपद आगरा के अन्य अभियोग में जमानत कटवाकर आत्मसमर्पण कर दिया गया है, जो वर्तमान में जिला जेल में निरुद्ध है। अभियुक्त शेर सिंह की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास किये जा रहे है।

Tags:    

Similar News