एसके जैन के बाद अब एके जैन क्लिनिक में छापेमारी, शाम तक मांगी डॉक्टर की डिग्री

राजधानी में हाल ही में एके जैन क्लिनिक में छापे के बाद आज बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित एसके जैन क्लीनिक पर भी एसीएमओ ने छापा  मारा। टीम को क्लिनिक में आता देख सभी कर्मचारी और सहयोगी डॉक्टर मौके से फरार हो गए।

Update:2018-03-05 15:26 IST

लखनऊ: राजधानी में हाल ही में एके जैन क्लिनिक में छापे के बाद आज बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित एसके जैन क्लीनिक पर भी एसीएमओ ने छापा मारा। टीम को क्लिनिक में आता देख सभी कर्मचारी और सहयोगी डॉक्टर मौके से फरार हो गए। एसीएमओ डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव ने दोनों क्लीनिक के डॉक्टरों की डिग्रियां आज शाम तक सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का नोटिस दिया है।

क्या है मामला?

- राजधानी के एस के जैन तथा ए के जैन दोनों क्लीनिक पर आज स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा।

- मौके पर किसी भी तरह के पंजीकरण संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं मिले हैं।

- जो दवाइयां सप्लाई हो रही हैं उससे संबंधी भी कोई विवरण नहीं मिला।

इस पर शहर के एसीएमओ डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव ने दोनों क्लीनिक के डॉक्टरों की डिग्रियां आज शाम तक सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराने का नोटिस दिया है। यदि डॉक्टर की डिग्री शाम तक नहीं मिलती है तो स्वास्थ विभाग के अधिकारी दोनों क्लीनिक पर फर्जी क्लीनिक चलाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराएंगे।

एसके जैन के क्लिनिक से अवैध रूप से दवाइयां हुई थी बरामद

- हाल ही में एसके जैन क्लिनिक में छापेमारी में भारी मात्रा में अवैध रूप से दवाइयां बरामद हुई थी।

- जांच के बाद पता चला कि एसके जैन क्लीनिक बिना लाइसेंस के चल रहा था।

डॉक्टर सुनील रावत और एसीएमओ डॉक्टर अनूप श्रीवास्तव एके जैन क्लिनिक के दस्तावेज चेक कर रहे हैं।

 

Similar News