Kalyan Singh Health Update: कल्याण सिंह की हालत स्थिर, PGI में इन डाॅक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
Kalyan Singh Health Update: कल्याण सिंह की हालत सामान्य बनी हुई है। उनके ब्रेन में खून के थक्के जमा पाए गए हैं। साथ ही उन्हें माइनर हार्ट अटैक भी आने की खबर है।
Kalyan Singh Health Update: जनसंघ से लेकर भाजपा स्थापना तक के हर पल के गवाह कल्याण सिंह की हालत सामान्य बनी हुई है। उनके ब्रेन में खून के थक्के जमा पाए गए हैं। साथ ही उन्हें माइनर हार्ट अटैक भी आने की खबर है।
इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आज लगभग सायं 5:30 पर संजय गांधी पी जी आई के Critical Care medicine के आईसीयू में भर्ती किया गया।
स्वास्थ्य जानकारी
वे लगभग पिछले दो सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। यहां पर आने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है। पूर्व में विद्यमान उनकी कई व्याधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें CCM के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है।
यहां नेफ्रोलॉजी,कार्डिऑलाजी, न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है, जहाँ डाक्टर बनानी पोद्दार, डाक्टर अफजल अज़ीम, डाक्टर नारायन प्रसाद, डाक्टर सुनील प्रधान, डाक्टर पालीवाल, डाक्टर ईश भाटिया, डाक्टर अमित केसरी द्वारा उनकी यथोचित जांच और उपचार शुरू किया गया है। प्रोफेसर आर के धीमन, निदेशक एवं प्रख्यात हेपेटालाजिस्ट एव प्रोफेसर गौरव अग्रवाल, एन्डोसर्जन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी उनके उपचार की देखरेख करेगे।