Sonbhadra News: पठान मूवी पर पाबंदी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतरे, शाहरुख का फूंका पुतला

Sonbhadra News: शाहरुख और दीपिका अभिनीत पठान फिल्म का उसके उत्तेजक दृश्यों और वेशभूषा को लेकर लगातार विरोध जारी है। हिंदू संगठनों के लोगों ने दुद्धी में पैदल मार्च निकाला।

Update:2022-12-28 16:13 IST

सोनभद्र: पठान मूवी पर पाबंदी की मांग को लेकर हिंदू संगठनों के लोग सड़क पर उतरे, शाहरुख का फूंका पुतला

Sonbhadra News: शाहरुख और दीपिका अभिनीत पठान फिल्म का उसके उत्तेजक दृश्यों और वेशभूषा को लेकर लगातार विरोध जारी है। बुधवार को दोपहर बाद हिंदू संगठनों के लोगों ने दुद्धी में पैदल मार्च निकाला। दीपिका और शाहरुख के विरोध में नारे लगाए। शाहरुख का पुतला दहन करते हुए फिल्म पर पाबंदी की मांग की।

दोपहर दो बजे के करीब विश्व हिंदू परिषद के बैनर तले प्रखंड अध्यक्ष संदीप गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के लोगों ने संकट मोचन मंदिर तिराहे पर शाहरुख खान का पुतला फूंका। इसके बाद पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका के पहनावे, भगवा रंग वाले वस्त्र पहनकर उत्तेजक दृश्यों के फिल्मांकन पर आक्रोश जताते हुए पूरे कस्बे में पैदल मार्च किया। जमकर नारेबाजी की।

पठान मूवी बंद करो के लगाए गए नारे

तहसील तिराहे पहुंचकर पठान मूवी बंद करो.., शाहरुख खान मुर्दाबाद.., भगवा का अपमान नहीं सहेंगे... आदि नारे लगाए। विहिप के नगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश श्रीवास्तव का कहना था कि विहिप एवं बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठन के लोगों ने सड़क पर उतर कर नाराजगी जताई है। जुलूस निकालने के साथ ही शाहरुख खान का पुतला फूंका गया है।

भगवा जैसे पवित्र रंग का अपमान बर्दाश्त योग्य नहीं

कहा कि पठान फिल्म में भगवा जैसे पवित्र रंग का किसी भी रूप में अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त योग्य नहीं है। नगर अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव बजरंग दल, प्रखंड संयोजक सोनू जायसवाल मोहित जायसवाल नगर संयोजक, जिला मंत्री दिलीप पांडेय, मंडल महामंत्री मनीष जायसवाल, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, वीरेंद्र अग्रहरी, आमेश सिंह, अजय चंद्रवंशी, पीयूष कसेरा, अमृत अग्रहरि, ऋषभ मिश्रा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और हिंदू संगठन के लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News