Indian Red Cross Society: 400 से अधिक नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को मिलेगी हाइजेनिक किट
Indian Red Cross Society (UP): राजधानी के कैसरबाग स्थित 'इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी' के यूपी ब्रांच द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को हाइजेनिक किट, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा।;
Indian Red Cross Society: राजधानी के कैसरबाग स्थित 'इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी' (Indian Red Cross Society) के यूपी ब्रांच द्वारा नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को हाइजेनिक किट, मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा। यह कार्यक्रम 24 अगस्त (मंगलवार) को लखनऊ के 1090 चौराहे पर होगा। जिसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी (यूपी) की महासचिव डॉ. हिमा बिंदु नायक, कोषाध्यक्ष अरुण सिंह और प्रवक्ता रजनीश शर्मा डोबरियाल उपस्थित रहेंगे।
'शहर के असली हीरो होते हैं सफाई कर्मचारी'
इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के प्रवक्ता रजनीश शर्मा डोबरियाल ने सफाई कर्मचारियों को शहर का असली हीरो बताया। उन्होंने कहा कि 'सफाई कर्मचारियों पर पूरे शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने की ज़िम्मेदारी होती है। वह हर सुबह अलग-अलग सड़कों, गली-मोहल्लों में जाकर जो कार्य करते हैं, उसी से हमारा शहर स्वच्छ व स्वस्थ दोनों बना रहता है।'
रजनीश शर्मा डोबरियाल ने कहा कि 'इस शहर के असली हीरो हमारे ये सफाईकर्मी ही हैं। इसलिए, रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा यह फैसला लिया गया है कि, नगर निगम के 400 से अधिक सफाई कर्मचारियों को हाइजेनिक किट बांटी जाएगी। इससे आगामी कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर यह स्वस्थ व सुरक्षित रहेंगे। क्योंकि, अगर ये लोग सुरक्षित रहेंगे, तब ही पूरा शहर सुरक्षित रहेगा।'
स्वस्थ समाज का निर्माण है इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी का दायित्व
वहीं, कार्यक्रम के बारे में बताते हुए महासचिव डॉ. हिमा बिंदु नायक ने बताया कि 'इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी (यूपी) का ये दायित्व है कि वह एक स्वस्थ समाज का निर्माण करे। जिससे किसी भी व्यक्ति को कोई भी समस्या न हो। इसके लिए हम यानी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी प्रतिबद्ध हैं और लगातार प्रयासरत हैं।' उन्होंने कहा कि 'हम लगातार लोगों को इससे जोड़ रहे हैं। जगह-जगह कैम्प्स लगाकर जनता को मास्क व सैनिटाइजर बांट रहे हैं। साथ ही, उन्हें कोरोना वायरस से बचाव हेतु जागरूक भी कर रहे हैं।'
डॉ. हिमा बिंदु नायक ने कहा कि 'इस कार्यक्रम के जरिए समाज में एक संदेश जाएगा कि लोगों को अपनी हाइजीन का ख़्याल रखना चाहिए। साथ ही, उन्हें यह भी पता चलेगा कि कोरोना वायरस का प्रभाव अभी ख़त्म नहीं हुआ है, सिर्फ़ कम हुआ है। अभी भी कोविड़-19 के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।'
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।