कैमरे में कैद हुई पुलिस की दबंगई, मामूली बात पर ढाबा संचालक और कर्मचारियों को जमकर पीटा
प्रदेश में अक्सर पुलिस की गुंडई का नजारा देखने को मिलता है। ताजा मामला है रायबरेली का, जहां कुछ दबंग पुलिसकर्मी ढाबा संचालक और वहां के कर्मचारियों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
रायबरेली: प्रदेश में अक्सर पुलिस की गुंडई का नजारा देखने को मिलता है। ताजा मामला है रायबरेली का, जहां कुछ दबंग पुलिसकर्मी ढाबा संचालक और वहां के कर्मचारियों से मारपीट करते नजर आए। ये पूरी घटना ढाबे में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।
-जानकारी के मुताबिक़ ये घटना मिलएरिया थाना क्षेत्र के रतापुर चौराहा स्थित सोमू ढाबा की है।
-गुंडई करते हुए मिलएरिया थाना अध्यक्ष विमल सिंह समेत सदर कोतवाल सुधीर चंद्र पांडेय कैमरे में कैद हुए हैं।
- पुलिस अधिकारियों से जब इस मामले पर बात की तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।