Hardoi News: ‘श्री अन्न’ को बढ़ावा देने की कवायद, बताए गए फायदे
Hardoi News: जनपद हरदोई में गांधी भवन में जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से आयोजित ईट राइट मिलेट्स (श्री अन्न) मेला आयोजित किया गया।
Hardoi News: गांधी भवन में जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से आयोजित ईट राइट मिलेट्स (श्री अन्न) मेला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने विभिन्न खाद्य संस्करणों पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री अन्न के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए विधायक प्रभाष कुमार, क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अलका गुप्ता मौजूद थीं। गांधी भवन हाल में दीप प्रज्जवलित कर मेले का शुभारंभ किया गया।
मोटे अनाज से आने वाली पीढ़ियां होंगी मजबूत
कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाने के लिए मोटे का सेवन जरूरी है। मोटा अनाज के सेवन से शरीर स्वस्थ्य एवं मजबूत बनता है। विधायक प्रभाष कुमार ने कहा कि फास्ट फूड खाने से बच्चों की नजर कमजोर होने के अलावा अनेक प्रकार की बीमारियां हो रही हैं, इसलिए बच्चों व स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए मोटे अनाज का सेवन करना चाहिए। ताकि वो शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बन सकें।
मोटे अनाज का सेवन आटे के रूप में करें
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री पीके वर्मा तथा विधायक सवायजपुर प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी ने भी लोगों को मोटे अनाज के सेवन के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा है कि देश की युवा पीढ़ी जागरूक हो। फास्ट फूड आदि का सेवन न करें, बल्कि शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए रागी, ज्वार, बाजरा, चना, कुट्ट आदि जैसे मोटे अनाज का सेवन आटे के रूप में करें।
Also Read
इस दौरान आए हुए लोगों को मोटे अनाज में उपलब्ध पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर अभिहीत अधिकारी सतीश कुमार ने आए हुए लोगों का आभार जताया। कार्यक्रम में नगर मजिस्ट्रेट प्रशांत तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी राजमती व अन्य लोग मौजूद रहे।