Jaunpur News: पुलिस को आता देख श्मशान घाट पर लाश छोड़ भागे ग्रामीण, हत्या की आशंका

जौनपुर में एक बुजुर्ग की मौत के बाद ग्रामीण शव का दाह-संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर जैसे ही पहुंचे, तभी उन्हें पुलिस के आने की सूचना मिली। ग्रामीण आनन फानन में शव को श्मशान घाट पर ही छोड़कर फरार हो गए।

Report :  Kapil Dev Maurya
Published By :  Satyabha
Update:2021-07-05 21:03 IST

फोटो सोशल मीडिया

Jaunpur News: जनपद के थाना केराकत (Police station kerakat) स्थित ग्राम सेनापुर के बड़नपुरवा में सोमवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीण शव का दाह-संस्कार करने के लिए श्मशान घाट पर जैसे ही पहुंचे, तभी उन्हें पुलिस के आने की सूचना मिली। ग्रामीण आनन फानन में शव को श्मशान घाट पर ही छोड़कर फरार हो गए। श्मशान घाट पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के रिश्तेदार ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।


जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के थाना केराकत स्थित ग्राम सेनापुर के बड़नपुरवा में 65 वर्षीय बलिराम चौहान अपनी पत्नी के साथ जीवन यापन कर रहे थे। लगभग एक सप्ताह पहले उन्होंने अपनी पैतृक जमीन गांव के ही नरसिंह को रजिस्ट्री कर दिया था। वही लोग बुजुर्ग की देखभाल करते थे। सोमवार सुबह बलिराम चौहान की अचानक मौत हो गई। ग्रामीण और पड़ोसी मृतक का लाश लेकर श्मशान घाट पर पहुंच कर चिता जलाने की व्यवस्था कर रहे थे। मृतक के साले मानसिंह चौहान को इस बात की जानकारी हो गई। मान सिंह अपने पुत्र कर्मबीर के साथ श्मशान घाट पर पहुंच गया। उसने बलिराम के हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी। मामले की सूचना होते ही पुलिस श्मशान घाट पहुंच गई।

उधर, पुलिस को आता देख श्मशान घाट से ग्रामीण एवं पड़ोसी लाश को घाट पर छोड़कर फरार हो गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले को लेकर केराकत थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अगर हत्या की पुष्टि होती है, तो मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

Tags:    

Similar News