Jaunpur News: भ्रष्टाचार मुक्त भारत के निर्माण में अधिकारी करें सहयोग: केशव प्रसाद मौर्य

Jaunpur News: उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील, थाना एवं ब्लाक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये, जिससे शिकायत जिला मुख्यालय न आने पाये।;

Update:2023-05-31 01:22 IST
dcm Keshav Prasad Maurya held a review meeting with administrative officials at Jaunpur

Jaunpur News: प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभागों में नवाचार करें और उसकी जानकारी दें ताकि अन्य जिलों में भी उसी तरह कार्य कराया जा सके। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के सपने भ्रष्टाचार मुक्त भारत का निर्माण करने में सहयोग करें।

शिकायतों का हो त्वरित निस्तारण

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील, थाना एवं ब्लाक के बीच समन्वय स्थापित करते हुए शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये, जिससे शिकायत जिला मुख्यालय न आने पाये। बैठक में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने अवगत कराया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद मे कुल 1334398 लाभार्थियों के सापेक्ष 631802 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गए है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (उपचारित लाभार्थी) जनपद में इस योजना के तहत 32145 लाभार्थियों को रू. 41.40 करोड़ से इलाज कराया गया है। जनपद में 14 ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की गयी है। जनपद में एक राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है जिसमें वर्तमान समय में पठन पाठन एवं ओपीडी नियमित संचालित है। वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत जनपद में कुल 174901 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। जनपद में कुल 21905 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये दिव्यांगजन पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है।

जल्द कराया जाएगा सामूहिक विवाह

निराश्रित महिला पेंशन के तहत जनपद में कुल 72054 लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ते हुये पेंशन योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। सहायता योजना दिव्यांगजन के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण में कुल 1157 तथा 180 दिव्यांगजन लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 2075 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु 250 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। लाभार्थियों का चयन कर शीघ्र ही विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 1531 आवेदन को स्वीकृति प्रदान करते हुए 489 बच्चों को लाभान्वित किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 द्वारा 125472 अन्त्योदय राशनकार्ड प्रचलित है, जिन पर प्रति कार्ड 35 किग्रा खाद्यान्न (14 किग्रा गेहूँ एवं 21 किग्रा चावल ) एवं पात्र गृहस्थी योजनान्तर्गत 679988 राशनकार्ड प्रचलित है, जिन पर प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (02 किग्रा गेहूँ एवं 03 किग्रा चावल) निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

2024 तक हर घर को मिलेगा नल से पानी

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत मार्च 2024 तक हर घर को नल से जल उपलब्ध कराये जाने को लक्ष्य रखा गया है। जनपद के अन्तर्गत 3158 राजस्व गांव चयनित किये गए हैं। पेयजल योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु 02 एजेन्सियों का चयन किया गया है। 1858 राजस्व गांवों में 729 नग स्कीम पर कार्य प्रारम्भ हो गया है तथा अब तक 181112 नग गृह संयोजन किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को सौंपी चाभी

समीक्षा बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 10 लाभार्थियों को चाभी सौपी गयी। इस अवसर पर सांसद मछलीशहर वीपी सरोज, राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी,विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, शाहगंज रमेश सिंह, मड़ियाहॅू डा. आरके पटेल, सदस्य विधान परिषद ब्रजेश सिंह प्रिन्सू, सदस्य विधान परिषद विद्या सागर सोनकर, जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, पीडी जयकेश त्रिपाठी, ब्लाक प्रमुख सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News