यात्रियों को त्योहारों पर मिलेगी स्पेशल सेवा, यहां देखें किस दिन मिलेगी कौन सी ट्रेन...
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों को और भी अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित स्पेशल गाड़ियों का संचालन तथा गाडी संख्या 01125/01126 एवं 02125/02126 को बरनगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। वहीं, गाड़ी सं 02448/02447 हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर यूपी संपर्क क्रांति सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का संचालन 20 अक्तूबर 20 से किया जा रहा है।
झाँसी। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत यात्रियों को और भी अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से निम्नलिखित स्पेशल गाड़ियों का संचालन तथा गाडी संख्या 01125/01126 एवं 02125/02126 को बरनगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। वहीं, गाड़ी सं 02448/02447 हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर यूपी संपर्क क्रांति सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (प्रतिदिन) का संचालन 20 अक्तूबर 20 से किया जा रहा है।
पीआरओ के मुताबिक गाडी संख्या 02448 हजरत निजामुद्दीन से मानिकपुर के मध्य 20 अक्तूबर से 30 नवंबर तक (प्रतिदिन) कुल 42 ट्रिप्स के लिए संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02447 21 अक्तूबर से एक दिसंबर 20 तक (प्रतिदिन) कुल 42 फेरे हेतु मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन के मध्य संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से बुंदेलखंड क्षेत्र से यात्रियों को दिल्ली की ओर यात्रा करना आसान हो जाएगा। यात्रियों को सूचित किया जाता है, की अभी यह सुविधा मात्र आरक्षित यात्रियों के लिए प्रारम्भ की जा रही है।
यह ट्रेनें इस दिन होगी उपलब्ध
वहीं, गाड़ी सं 01125/01126 ग्वालियर-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 04 दिन) का बरनगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया। गाडी संख्या 01126 ग्वालियर से रतलाम के मध्य 19 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 01125 18 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार तथा रविवार) रतलाम से ग्वालियर के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी। गाडी संख्या 01125/26 को बरनगर स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है। उधर, गाड़ी सं-02126/02125 भिंड-रतलाम के मध्य स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 03 दिन) का बरनगर स्टेशन पर ठहराव दिया गया। गाडी संख्या 02126 का संचालन भिंड से रतलाम के मध्य 18 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक बुधवार, शनिवार, तथा रविवार) अग्रिम सूचना तक किया जायेगा। इस प्रकार गाडी संख्या 02125 20 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार तथा शनिवार) रतलाम से भिंड के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- मरेगी चीनी सेना: भारत लाया ये खतरनाक हथियार, अब युद्ध को तैयार हमारी सेना
यह भी देखें
उधर, गाड़ी सं-02269/02270 मद्रास-हज़रात निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल ट्रेन (सप्ताह में 02 दिन) का संचालन की जा रहा है। गाडी संख्या 02269 मद्रास-हज़रात निजामुद्दीन के मध्य 19 अक्तूबर 20 से (प्रत्येक सोमवार तथा शुक्रवार) अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02270 20 अक्तूबर से (प्रत्येक मंगलवार तथा शनिवार) हज़रात निजामुद्दीन से मद्रास के मध्य अग्रिम सूचना तक संचालित की जाएगी। गाड़ी सं-08215/08216 दुर्ग – जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का संचालन किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- LAC पर हाई अलर्ट: बड़ी संख्या में तैनात चीनी सैनिक, भारत के लिए गंभीर सुरक्षा चुनौती
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।