Jhansi News: 70 वर्षीय मरीज के दिल में था ट्यूमर, डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन कर बाहर निकाला
Jhansi News: एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का हार्ट ट्यूमर निकालकर जटिल मामले में सफल ऑपरेशन किया गया है। झांसी के रहने वाले बुजुर्ग मरीज की मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की गई है।
Jhansi News: एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का हार्ट ट्यूमर निकालकर जटिल मामले में सफल ऑपरेशन किया गया है। झांसी के रहने वाले बुजुर्ग मरीज की मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की गई है। चीफ कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर जीवन पिल्लई के नेतृत्व में सर्जरी कर महज दो इंच का कट लगाकर ट्यूमर बाहर निकाल लिया गया।
कैंसर का चल रहा था इलाज
मरीज रूपलाल शर्मा का बी-सेल लिम्फोमा का इलाज चल रहा था। ये वो कैंसर होता है जो वाइट ब्लड सेल्स (लिम्फोसाइट्स) में होता है। रूपलाल शर्मा का चार साल से दिल्ली में इलाज चल रहा था। मरीज की जब ईकोकार्डियोग्राफी कराई गई तो हार्ट में ट्यूमर होने की बात पता चली। इसके बाद परिवार ने कैंसर का इलाज कराने का फैसला किया। कैंसर का इलाज होने के बाद से रूपलाल शर्मा के लगातार फॉलोअप चल रहे थे। हाल ही में उन्हें दर्द महसूस हुआ और वो काफी असहज थे। परिवार उन्हें ऊना के ही एक अस्पताल में ले गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। तीन जुलाई को मरीज को मेट्रो हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर जीवन पिल्लई ने इस पूरे मामले को देखा और परिवार से बात की। यहां जब मरीज की ईकोकार्डियोग्राफी की गई तो दिल के एक चैम्बर लेफ्ट एट्रियम में ट्यूमर पाया गया, जिसका साइज 3.5’3 सेमी था। डॉक्टरों ने आगे की परेशानी से बचाव के लिए ट्यूमर निकालने का सुझाव दिया।
ऑपरेशन में ज्यादा उम्र और पहले से कैंसर की थी चुनौती
मेट्रो हॉस्पिटल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर जीवन पिल्लई ने बताया कि इस तरह के मामलों में परंपरागत रूप से दिल के फ्रंट वाले हिस्से में ब्रेस्ट बोन को काटकर ट्यूमर निकाला जाता है। लेकिन इस केस में मरीज की उम्र 70 साल थी और कैंसर के इलाज के बाद वो काफी कमजोर हो गए थे, ऐसे में परिवार को मिनिमली इनवेसिव सर्जरी का सुझाव दिया गया। परिवार ने डॉक्टर की सलाह को माना और वो मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के लिए तैयार हो गए। डॉक्टरों ने सर्जरी में दो इंच का कट लगाया और ट्यूमर को निकाल दिया।
डॉक्टर जीवन पिल्लई ने बताया कि सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही मरीज ने चलना स्टार्ट कर दिया और अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। मरीज की पत्नी हेमलता शर्मा ने कहा कि कैंसर के लंबे इलाज के बाद हम लोग परेशान हो गए थे क्योंकि मेरे पति ट्यूमर की वजह से फिर बीमार पड़ गए थे। अच्छी तकनीक के साथ सर्जरी से मेरे पति की रिकवरी भी जल्दी हो गई।