Jhansi News: बुर्का पहनने से किया इंकार, गुस्से में मुस्लिम लिव-इन रिलेशन पार्टनर को बेरहमी से पीटा

Jhansi News: मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले की रहने वाली एक महिला ने झांसी जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं से शिकायत करते हुए बताया कि हिंदू है। पूर्व में उसकी शादी जिस युवक से हुई थी वह उसे प्रताड़ित कर परेशान करता था।

;

Update:2023-06-17 20:20 IST
Jhansi News (Pic: Social Media)

Jhansi News: चिरगांव थाना क्षेत्र से एक प्रेम प्रसंग में शोषण का मामला सामने आया है। जहां मामला लव जिहाद का भले ही न हो, लेकिन इससे अलग भी नहीं है। चिरगांव के नजदीकी गांव की एक महिला को मुस्लिम युवक से प्रेम हो गया। वह युवक के साथ घर से भाग गई और लिव-इन रिलेशन में रहने लगी। जब वह विवाह के लिए कहती तो युवक धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाता। बुर्का पहनने की जिद करता और न पहनने पर मारपीट करने लगा। युवती ने धर्म परिवर्तन करने से इनकार किया तो युवक उसे छोड़कर भाग गया। पुलिस ने सुनवाई नहीं की तो यह महिला न्याय के लिए भाजपा कार्यालय पहुंच गई।

ऐसा था मामला

मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले की रहने वाली एक महिला ने झांसी जिला प्रशासन और भाजपा नेताओं से शिकायत करते हुए बताया कि हिंदू है। पूर्व में उसकी शादी जिस युवक से हुई थी वह उसे प्रताड़ित कर परेशान करता था। जिस कारण उसने उसे छोड़ दिया था। करीब एक वर्ष पहले उसकी विशेष समुदाय के लड़के से मुलाकात हुई। जिसने पहले दोस्ती की। इसके बाद धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर शादी का सांसा देकर उससे सम्बंध बना लिए। जब उसने शादी करने का दवाब बनाया तो आरोपी युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसकी शिकायत मध्य प्रदेश में टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाने में मामला दर्ज कराया था।

मुकदमा वापस ले ले, शादी करने के लिए था तैयार

पुलिस कार्यवाही से बचने के लिए आरोपी ने एक बार फिर उसे झांसे में लिया और कहा कि वह मुकदमा वापस ले ले, वह उससे शादी करने के लिए तैयार है। इसके बाद आरोपी युवक उसे अपने साथ मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिश्तेदार के घर ले गया। जहां लगातार शादी का सांझा लेकर उससे शरीरिक सम्बंध बनाए। इसके बाद चिरगांव थाना क्षेत्र में आकर रहने वह उसके साथ रहने लगा। वर्तमान में वह जनपद झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में रहती है। चिरगांव में फिर उसे शादी करने के लिए कहा तो आरोपी युवक ने धर्म बदलने का दवाब बनाना शुरु कर दिया। जिस पर उसने धर्म बदलने से इंकार कर दिया। बस फिर क्या था धोखा देकर आरोपी युवक उसे चिरगांव में छोड़कर चला गया। उसने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से लेकर उच्चाधिकारियों और भाजपा नेताओं से करते हुए न्याय की गुहार लगाई।

धोखे में रखकर बनाए संबंध

महिला का आरोप है कि जब उसने हनीफ से शादी करने को कहा तो वह धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान हनीफ लगातार उस पर बुर्का पहनने का भी दबाव बनाता, लेकिन महिला ने धर्म बदलने व बुर्का पहनने से इन्कार कर दिया। इसे लेकर हनीफ आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा। महिला का आरोप है कि वह शादी का झांसा देकर उसे लाया था और इसी धोखे में रखकर शारीरिक संबंध भी बनाता रहा।

टुकड़े-टुकड़े करने की मिली धमकी

युवक के भाई ने भी धर्म परिवर्तन नहीं करने पर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी। अधिकारियों को दिए शिकायती पत्र में बताया कि हनीफ के घर छोड़कर जाने के बाद जब उसके भाई को फोन किया तो वह भी धर्म बदलने की कहने लगा और ऐसा नहीं करने पर टुकड़े-टुकड़े कर कुत्तों को खिला देने की धमकी देने लगा।

इनका कहना है

मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News