Jhansi News: झांसी और शिवपुरी से पकड़े गए दो अपराधी, अवैध असलहा व मोबाइल फोन बरामद

Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस ने झांसी और शिवपुरी के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचा व चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। यहां से उनको जेल भेजा गया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-05-25 15:11 GMT

Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस ने झांसी और शिवपुरी के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तमंचा व चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। यहां से उनको जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव व सीओ जीआरपी नईम मंसूरी के निर्देशन में जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में जीआरपी की टीम अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। बीती रात जीआरपी के उपनिरीक्षक साहब सिंह को सूचना मिली कि करारी रेलवे स्टेशन के पास एक क्रिमिनल खड़ा है। वह रेलयात्री का मोबाइल फोन पार करने के मूड में है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर अंबावाय निवासी नीरज कुशवाहा को दबोच लिया। उसे थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। इसी तरह मध्य प्रदेश के शिवपुरी के थाना कोलारस के ग्राम सुनाज में रहने वाले शत्रुघन उर्फ शत्रु ओझा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया।

नीरज को गैंगस्टर में भेजा गया था जेल

रेलवे पुलिस के मुताबिक सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंबावाय निवासी नीरज कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस व एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। रेलवे पुलिस के मुताबिक नीरज कुशवाहा पर विभिन्न दफाओं के तीन मुकदमा है। इनमें एक कोतवाली और दो सीपरी बाजार थाना में पंजीकृत है। सीपरी बाजार पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।


शत्रुघन पर सात मुकदमा

रेलवे पुलिस के मुताबिक कोलारस के ग्राम सुनाज निवासी शत्रुघन उर्फ शत्रु को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से 315 बोर का तमंचा, कारतूस और चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया गया। रेलवे पुलिस के मुताबिक शत्रुघन सिंह के खिलाफ सात मुकदमा पंजीकृत है। इनमें झांसी, मथुरा, गुना जीआरपी थाना व शिवपुरी के कोतवाली थाना क्षेत्र में दो मुकदमा पंजीकृत है। शत्रुघन सिंह चलती गाड़ी में रेलयात्रियों के मोबाइल फोन चोरी की वारदातें करता है।

Tags:    

Similar News