Jhansi News: गांजा के साथ-साथ अब शराब की तस्करी शुरु, झाँसी में मिलावट के लायी जा रही थी हरियाणा मार्क की शराब

Jhansi News: पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा/झाँसी मो0 मुस्ताक व रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण के निर्देशन में मादक पदार्थो की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पंकज कुमार पांडेय व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक की संयुक्त टीम बीती रात वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी थी।;

Update:2023-07-16 23:02 IST
Smuggling of liquor and ganja in Jhansi

Jhansi News: सोने के बिस्कूट के बाद गांजा की तस्करी हो रही हैं। अब नया ट्रेंड शुरु हो गया है। अब सोने के बिस्कूट की तस्करी को छोड़कर गांजा के साथ दूसरे राज्यों की शराब की तस्करी शुरु हो गई है। बीती रात वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर हरियाणा मार्क की शराब समेत एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से अंग्रेजी शराब की बोतल व क्वाटर आदि सामग्री बरामद की है। गिरफ्तार किए गए तस्कर को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक रेलवे,आगरा/झाँसी मो0 मुस्ताक व रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंण्डल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नरायण के निर्देशन में मादक पदार्थो की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पंकज कुमार पांडेय व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक की संयुक्त टीम बीती रात वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली की एक युवक हरियाणा मार्क की शराब लेकर झाँसी आया है। वह स्टेशन परिसर में खड़ा है।

इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसे थाना लाया गया। यहां उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान शराब की तस्करी करने की बात स्वीकार की है। रेलवे पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में रहने वाले बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चार बोतल, 40 अदद क्वाटर नाजायज अंग्रेजी शराब बरामद की गयी। अभियुक्त ने बताया कि वह अंग्रेजी शराब नाजायज को फरीदाबाद हरियाणा से उपयोग हेतु सस्ती दर पर मिलने के कारण लेकर जा रहा था। इसके पहले वह कई बार हरियाणा से शराब ले जा चुका है। झाँसी की शराब में हरियाणा शराब की मिलावट की हैं। कुछ दिनों पर इसी तरह की मिलावटी शराब की बिक्री हो रही है।

इस टीम को मिली है सफलता

जीआरपी के उपनिरीक्षक राहुल देव, आरपीएफ के उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह,आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार ,आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के मुख्य आरक्षी उमेश कुमार, जीआरपी के मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र चौबे, आरपीएफ के मुख्य आरक्षी बजरंगी लाल, जीआरपी के आरक्षी हरिओम, राघवेंद्र कुमार, आरपीएफ के आरक्षी साहिल व आरपीएफ डिटेक्टिव विंग के आरक्षी अरुण सिंह राठौर शामिल रहे है।

Tags:    

Similar News