kannauj news:हाई स्पीड इलेक्ट्रिक लाइन का ट्रायल, जानें और भी खबरें
निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जसोदा व गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया।
कन्नौज। गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने अनवरगंज से कन्नौज तक का हाई स्पीड इलेक्ट्रिक लाइन का ट्रायल लिया। साथ ही उन्होंने कन्नौज रेलवे स्टेशन के अलावा बिजली स्टेशन, आरपीएफ, सिग्नल रेलवे ट्रैक का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सपा व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक अपने काफिले के साथ फर्रुखाबाद के लिए रवाना हो गया।
रेलवे महाप्रबंधक ने हाई स्पीड इलेक्ट्रिक लाइन का किया ट्रायल
गुरुवार को गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम बीके त्रिपाठी कानपुर के अनवरगंज से अपनी विशेष ट्रेन से कन्नौज पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अनवरगंज से लेकर कन्नौज तक हाई स्पीड इलेक्ट्रिक लाइन का ट्रायल लिया. कन्नौज रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद उन्होंने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम ने रेलवे स्टेशन, बिजली स्टेशन, आरपीएफ बैरिक, सिग्नल व रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। साथ ही रेलवे परिसर की साफ-सफाई व पानी व्यवस्था का जायजा लिया।साथ ही सुरक्षा के लिए लिहाज से आरपीएफ व जीआरपी को भी निर्देशित किया।
रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जसोदा व गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आ गई है. कोरोना की स्थिति साफ होने के बाद ही पैसेंजर ट्रेनों का संचालन पूर्व की भांति किया जाएगा। रिसेट करने के बाद निरीक्षण करने के बाद जीएम अपने काफिले के साथ विशेष ट्रेन से फर्रुखाबाद बाद के लिए रवाना हो गए।
जीएम बीके त्रिपाठी के रेलवे स्टेशन के वार्षिक निरीक्षण की जानकारी मिलते ही उद्योग व्यापार मंडल व सपा पार्टी के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंच गए. उन्होंने ज्ञापन देते हुए कहा कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन न होने की वजह से आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पदाधिकारियों ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन कराए जाने की मांग की है. साथ ही जनरल टिकट का वितरण टिकट विंडो कराए जाने की मांग की।
यह पढ़ें....भदोही से बड़ी खबरः राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार को लेकर, पानी की टंकी पर युवक
-------------------------------------------------
पिता की तहरीर पर पति सहित नौ पर हत्या का मुकदमा दर्ज
कन्नौज। बीते 7 मार्च को छत्तीसगढ़ से पत्नी का शव कार की डिग्गी में डालकर सौरिख लाने वाले पति के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मृतका के पिता की तहरीर पर सौरिख पुलिस ने पति समेत 9 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।पत्नी का शव गांव लाने के बाद पति व ससुरालीजन मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सौरिख थाना क्षेत्र के नगला चौधरी गांव निवासी प्रवीण कुमार उर्फ बब्बन की शादी साल 2011 में फर्रुखाबाद जनपद के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के करथिया गांव निवासी रश्मि के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद ही प्रवीण पत्नी रश्मि को लेकर छत्तीसगढ़ चला गया था. छत्तीसगढ़ में रहकर प्राइवेट नौकरी कर परिवार का पेट पालता था. छत्तीसगढ़ में रश्मि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। बीते 7 मार्च को पति प्रवीण छत्तीसगढ़ से पत्नी का शव कार की डिग्गी में डालकर अपने गांव पहुंचा था. गांव पहुंचने के बाद युवक ने पत्नी के मायके वालों को तबीयत खराब होने की जानकारी दी, जिसके बाद मायके पक्ष के लोग गांव पहुंचे. शव को देखकर हत्या का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद पति और ससुरालीजन शव को छोड़कर फरार हो गए थे।
गुरुवार को मृतका के पिता अमर पाल सिंह की तहरीर के आधार पर सौरिख पुलिस ने पति प्रवीण कुमार उर्फ बब्बन, सास आशा देवी, विपिन, प्रियंका, राम, अभिषेक, विकास, प्रशांत और राजीव के खिलाफ हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है. थाना प्रभारी पूनम अवस्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
---------------------------------------------------
पुलिस ने अन्तरजनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार
कन्नौज। पुलिस ने नगर में तीन माह पहले आधा दर्जन घरों में हुई चोरी का खुलासा कर गिरोह के तीन अन्तरजनपदीय चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत के आभूषण बाइक व तमन्चा बरामद करने में कामयाबी हासिल की पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
सौरिख थाना क्षेत्र के विधूना रोड निवासी शैलेन्द्र सिंह पाल,अन्नपूर्णा पाल,विनोद कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, रजनेश उर्फ राहुल, व रजा अली सहित आधा दर्जन लोगों के घरों में 15 दिसम्बर 20 की रात खाली घरों में चोरों ने घटना को अंजाम देकर लाखों रुपए के जेवर व नकदी पार कर दी थी।प्रभारी निरीक्षक पूनम अवस्थी,एसओजी प्रभारी विक्रम सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राकेश सिंह को खुलासे के लिए लगाया गया था मंगलवार की शाम खड़िनी नहर पुल के पास मलिकपुर तिराहे के पास बाइक सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह भागने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा।
पूंछतांछ में तीनों ने अपना नाम अनिल पुत्र अमर सिंह निवासी मानधवन सहायल औरैया, सुभाष पुत्र लालाराम निवासी सिंहपुर सहायल औरैया, कुलदीप शुक्ला पुत्र ह्दयनारायण शुक्ला निवासी नया बाजार दिबियापुर औरैया बताया इन लोगों ने बताया कि वह चोरी की घटना को अंजाम देते हैं चोरों की निशानदेही पर तीनों के कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपए कीमत के गहने बरामद किए इसके अलावा बाइक व 315 बोर का तमन्चा और दो जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया।
---------------------------------------------------
जमीनी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे
कन्नौज। तालग्राम क्षेत्र के ग्राम अकरम आबाद निवासी राहुल पुत्र रामविलास शर्मा ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे पड़ोस के रहने वाले मुकेश पुत्र रतसे लाल के साथ मेरा जमीनी विवाद चल रहा है।
पीड़ित ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था उसी समय मुकेश अपने साथियों राकेश गुलशन रवि प्रकाश पुत्रगण रतसे लाल आया और मेरे साथ गाली गलौज करने लगा जब मैंने इसका विरोध किया तो उस लोगों ने मेरे साथ लात घूंसे व लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी इस पूरे घटनाक्रम में मुझे एक गंभीर चोटें हैं पूरे थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पुलिस द्वारा घायल युवक को मेडिकल परीक्षण हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
--------------------------------------------
पैसेंजर ट्रेनों को चलवाने को लेकर दिया ज्ञापन
कन्नौज। समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में पैसेंजर ट्रेनों को चलवाने के सम्बन्ध में रेलवे महाप्रबंधक(gm) विनीत कुमार त्रिपाठी को एक ज्ञापन सौपा l इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बताया कि कोरोना बीमारी के कारण जिन पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया था l उन ट्रेनों को तुरन्त चालू करवाया जाये l क्योकि गरीब आम जनता के लिये पैसेन्जर ट्रेन लाइफ लाइन है l
कन्नौज से प्रति दिन काम की तलाश में रोज कम से कम 500 मजदूर कानपुर जाता है l परंतु जब से ट्रेनों को बंद कर दिया गया है l गरीब आदमी बेरोजगार हो गया है l इसलिए हम समाजवादी लोग महाप्रबंधक जी से मांग करते है पैसेन्जर ट्रेनों को तुरन्त चालू करवाया जाये l साथ ही पैसेन्जर ट्रेनों का किराया फास्ट ट्रेन का ना लिया जाये और टिकटो का वितरण टिकट काउंटर से किया जाये l क्योकि आम गरीब जनता नेट से टिकट बुकिंग को अभी नही जानती है l
इस मौके पर पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे, राकेश तिवारी, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, सौरभ शर्मा ,अनुराग मिश्रा, सभासद वीर पाल यादव, सभासद प्रवीण दुबे ,रवि यादव ,अवनीश यादव, अतुल मौर्य, गौतम कुशवाहा ,सचिन कटियार, राजू यादव, संजीव मिश्रा, वंश यादव ,आकाश यादव ,कप्तान यादव ,इशू दुबे ,शोभित दुबे, राम जी यादव ,उदय वीर यादव ,अन्नू तिवारी, कल्लू शर्मा, ओसांक कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे l
--------------------------------------------------
शराब के नशे में युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली
कन्नौज ठठिया थाना क्षेत्र के भदौसी गांव में नशेबाज युवक ने शराब के नशे में फांसी का फंदा डाल आत्महत्या कर ली l गांव के रमाकांत पुत्र रामप्रकाश उम्र 40 वर्ष युवक ने नशे की लत में पढ़ने से वह दिमागी संतुलन खो बैठे l नशे की हालत में गांव के बाहर खड़े पेड़ फांसी का फंदा डाल खुदकुशी कर ली । सुबह गांव के लोगों ने देखा तो यह फांसी के फंदे पर लटके हुए थे l इसकी सूचना तत्काल घर परिवार को दी गई l सूचना मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया ।
सभी का रो रो कर बुरा हाल है । गांव के लोगों ने बताया युवक नशे का आदी था l नशे में मस्त रहता था l शराब ने इसकी जान ले ली l युवक के चार बच्चे थे, जिनमें तीन लड़का, एक लड़की थी । गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी l मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की l गांव के लोगों का तांता लग गया l
----------------------------------------------------
धूमधाम से हुआ चौकी प्रभारी का विदाई समारोह
कन्नौज। तालग्राम थाना क्षेत्र के अमोलर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह का तबादला अमोलर चौकी प्रभारी राजेश सिंह को बेटाह का चौकी प्रभारी बनाया गया l उनकी विदाई समारोह में ढोल नगाड़ों के साथ उनकी विदाई की गई l इस मौके पर पुलिस के आवाज के संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सलमान कादरी अर्श जहां ब्रह्मानंद गौतम रजनीश राजपूत तमाम लोगों ने अमोलर चौकी प्रभारी को फूल मालाएं पहनाकर विदा किया ।
लोगों का कहना हमारे अमोलर चौकी प्रभारी राजेश सिंह जैसा कोई चौकी प्रभारी अभी तक नहीं आया l बहुत ही सरल स्वभाव के थे l अमोलर चौकी प्रभारी राजेश प्रताप सिंह वहीं चौकी प्रभारी जी ने लोगों को गले लगाया और कहा कि जब भी हमारी कोई जरूरत पड़े हम आपके साथ हैं l कस्बे के कई लोगों ने विदाई समारोह में भाग लिया l
---------------------------------------------
स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने किया निरीक्षण
कन्नौज। उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवींद्र जायसवाल ने निरीक्षण भवन में स्टाम्प विभाग के सहायक महानिरीक्षक , उपनिबन्धकों व अपर जिलाधिकारी वि/रा. के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की l उन्होंने राजस्व प्राप्तियों का जायजा लिया, मंत्री ने राजस्व प्राप्ति पर जोर देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया l तथा इस बात को भी सुनिश्चित किया कि ऐसा करते समय जनता का उत्पीड़न कदापि बर्दास्त नही किया जाएगा l
युवाओं को रोजगार देने की सरकार की संकल्पना के तहत अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) को स्टाम्प लाइसेंसों को त्वरित गति से निपटाने और लाइसेंस जल्द जारी करने का निर्देश दिया। विभागीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जिले में एक साल से पुराने एक भी स्टाम्पवाद से संबंधित मुकदमे लंबित नही है, जिसकी सराहना मा मंत्री जी द्वारा की गई और साथ ही अन्य लंबित स्टाम्प वादों को भी जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
विभागीय अधिकारियों को अवगत
मंत्री जी द्वारा तदोपरान्त निबंधन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान विविध कमियों और सुझावों को विभागीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए सुधार के निर्देश दिये। लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त होने पर अधिकारियों की तारीफ भी की, साथ ही विवाह पंजीयन व जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों के मुआयने की स्थिति भी जानी इसके पश्चात उन्होंने कन्नौज सदर निबन्धन कार्यालय का औचक निरीक्षण भी किया ।
साथ ही रिकॉर्ड रूम, स्टाम्प एवं निबन्धन विभाग द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की डिस्प्ले लगवाने व रजिस्ट्री की प्रक्रिया को स्टेपवाईज दर्शाने का निर्देश दिया l ताकि आम आदमी स्वजानकारी से बिना किसी गतिरोध के कार्य सुगमतापूर्वक सम्पादित कर सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि बिना अनुमति के, शुल्क जमा की रसीद दिखाए बिना किसी को भी दस्तावेजों के मुआयने की अनुमति न देने को कहा l बाहरी व्यक्तियों व दलालों से बचने को कहा l उन्होंने कहा कि स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग ने अपनी अधिकांश व्यवस्थाएं अब डिजिटल कर दी हैं l इसकी जानकारी आम जनता तक कैसे पहुंचे यह सुनिश्चित करते हुए ,साफ सफाई व आम जनता की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाय। बैठक व निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) गजेंद्र कुमार व अन्य स्टाम्प के सहायक महानिरीक्षक, उपनिबंधक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे l
-----------------------------------------------------
प्रदेश उपाध्यक्ष ने चौपाल लगाकर भाजपा की गिनाईं उपलब्धियां
कन्नौज। तालग्राम विकास खण्ड के गांव गदनापुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपाईयों ने चौपाल लगाकर बीजेपी सरकार की उपलब्धिया गिनाई l प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना l पंचायत चौपाल में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का वर्णन किया ।
कार्यकर्ताओं से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बिगुल फूंकते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि जब से मोदी जी की सरकार बनी है तब देश का विकास हो रहा है l अयोध्या में राम मंदिर नरेंद्र मोदी की ही देन है। मोदी ने गरीबों को लाखों मकान दिए, लेकिन अपने परिवार के मकान नहीं बनवाए। देश में मोदी-योगी जैसे लोग कभी विरले ही जन्म लेते हैं। विपक्ष पार्टियो का काम ही एक है ,गरीबों का खून चूसना। भाजपा में ना तो जातिवाद है और ना ही परिवार वाद है भाजपा में सिर्फ राष्ट्रवाद चलता है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने गांव-गांव में शौचालय का निर्माण कराया। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गांव-गांव में गरीबों को पक्का मकान दिया। जब तक सबको पक्का मकान ना मिल जाए तब तक मोदी और योगी को आशीर्वाद देते रहिए। अध्यक्षता क्षेत्रीय मण्डल अध्यक्ष हरनाथ राजपूत व संचालन प्रमुख श्याम स्वरूप चौबे ने किया।
कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, जिलाध्यक्ष उपाध्यक्ष जीतू तिवारी, मुनीष मिश्रा, युवा मोर्चा के मंगलम पांडेय, अंशुल मिश्रा, क्षेत्रीय महिला मोर्चा मंत्री रेखा त्रिपाठी ,जिला महा मन्त्री रामवीर कठेरिया, मंडल प्रभारी अरविंद प्रताप पूर्व विधायक जिला प्रतिनिधि विवेक पाठक आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
शांति भंग में पुलिस ने किया चालान
कन्नौज जनपद के छिबरामऊ थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना पुलिस ने शांति भंग में एक युवक का चालन किया ज्ञानेंद्र उत्तर राजनाथ सिंह निवासी सुल्तानपुर थाना छिबरामऊ कन्नौज को शांति भंग में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
कन्नौज। ठठिया थाना क्षेत्र स्थित भदौसी गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे एक युवक का शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। गुरुवार की सुबह शव लटकता देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था। शराब के नशे में फांसी लगाने की चर्चाएं तेज हैं. पुलिस मामले में सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।
ठठिया थाना क्षेत्र स्थित भदौसी गांव निवासी 40 वर्षीय रमाकांत पुत्र रामप्रकाश शराब का आदी था. गुरुवार को शराब के नशे में किसी बात से नाराज होकर युवक ने गांव के बाहर पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को लटकता देख परिजनों को सूचना दी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
यह पढ़ें....औरैया: गैर इरादतन हत्या में सपा नेता कल्लू यादव की जमानत खारिज
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------
नहर में लावारिस शव मिलने से फैली सनसनी
कन्नौज। सौरिख थाना क्षेत्र के ग्राम आलमशाहपुरवा व कंसुआ के बीच में निचली गंग नहर में अज्ञात लावारिस शव तैरते हुए मिला आसपास मौजूद लोगों ने जब शव को देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी घटना की सूचना पर पहुंचे खड़िनी चौकी इंचार्ज राज कुमार सरोज हसेरन चौकी इंचार्ज अवधेश सिंह के बीच थाना क्षेत्र के सीमा को लेकर बहस हुई जो कि काफी देर तक चलती रही अतः सीमा विवाद समाप्त होने के बाद खड़िनी चौकी इंचार्ज राजकुमार सरोज द्वारा शव को नहर से निकलवाया गया
शव मिलने की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई धीरे धीरे शव को देखने वालों का तांता लग गया पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई हालांकि इस लावारिस शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एक के बाद एक मिल रहे लावारिस शवों से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है हाल ही में विकासखंड हसेरन ने भी एक लावारिस शव मिला था हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा इन शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है पुलिस पूरे मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।
रिपोर्ट पंकज श्रीवास्तव