Kannauj News: हाइवे पर दौड़ा दी बर्निंग ट्रक! मचा हड़कंप, दमकल ने पाया आग पर काबू

Kannauj News: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जा रही ट्रक में अचानक आग गई। जिसमें ट्रक पर लदा लाखों का पान मसाला जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

Update: 2023-08-29 10:40 GMT
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जा रही ट्रक में अचानक आग लग गई: Photo-Newstrack

Kannauj News: कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर जा रही ट्रक में अचानक आग गई। जिसमें ट्रक पर लदा लाखों का पान मसाला जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया।

चालक की सूझबूझ से बची जान

यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली जा रही एक ट्रक से धुआं उठता देखते ही हड़कंप मच गया। ट्रक सवार चालक ने गाड़ी रोककर सभी को गाड़ी से आनन-फानन में नीचे उतारा। वक्त रहते लोग ट्रक से उतर गए और कोई जनहानि नहीं हुई। उधर, देखते ही देखते आग भड़क उठी और भयंकर आग की लपटें निकलने लगीं। ट्रक में पान मसाला के गत्ते भरे हुए थे, जिससे पूरा माल जलकर राख हो गया। आग की घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ट्रक चालक ने लाखों के नुकसान होने की बात कही है।

कानपुर से रवाना हुआ था ट्रक

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिनौरा रामबोड़ा निवासी 25 वर्षीय संदीप पाल कानपुर से एक ट्रक में पान मसाला फैक्ट्री से माल लाद कर दिल्ली की ओर जा रहा था। इस दौरान तालग्राम के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक में अचानक लग गई। गाड़ी में पीछे से धुआं उठता देख ट्रक में बैठे लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चालक ने ट्रक रोककर उसपर सवार अपनी बहन और भांजे को नीचे उतारा, जिसके बाद ट्रक में लोड पान मसाला के गत्तों को तिरपाल हटाकर जैसे देखा तो उसमें आग की लपटें उठने लगीं थीं।

मौके पर पहुंची यूपीडा पुलिस

ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही यूपीडा के सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कनौजिया के साथ एंबुलेंस यूपीडा की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को बुलवाया। सूचना पर मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों ने पहुंचकर ट्रक में लगी आग पर काबू पाया।

लाखों का पान मसाला जलकर हुआ राख

दमकल कर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक में लदा हुआ लाखों रुपये का पान मसाला जलकर राख हो गया। हालांकि चालक की सूझबूझ से ट्रक में सवार उसकी बहन और भांजा सुरक्षित बच गए। मौके पर पहुंचे यूपीडा पुलिस अधिकारियों ने ट्रक चालक से पूछताछ की तो चालक ने बताया कि उसको आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है। जब उसने ट्रक के पीछे हिस्से में धुंआ उठता देखा तो उसको आग लगने की जानकारी हुई। ट्रक में करीब दो-ढाई लाख का पान मसाला लदा हुआ था, जिसका नुकसान हुआ है।

Tags:    

Similar News