Kannauj News: बदमाशों के हौंसले बुलंद, मीडियाकर्मी को बनाया निशाना, लूटपाट के बाद किया जख्मी

Kannauj News: समय-समय पर जिले के अधिकारियों को मीडियाकर्मियों की सुरक्षा व उनसे दुर्व्यहार नहीं किए जाने को लेकर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है।

Update:2023-08-08 16:08 IST
Media Person Targeted and Injured after Looting, Kannauj

Kannauj News: यूपी सरकार पत्रकारों की सुरक्षा की तमाम नीतियां बनाती रही है। समय-समय पर जिले के अधिकारियों को मीडियाकर्मियों की सुरक्षा व उनसे दुर्व्यहार नहीं किए जाने को लेकर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं। इसके बावजूद जमीनी स्तर पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। सोमवार देररात बाइक सवार बदमाशों ने एक पत्रकार को निशाना बनाकर लूटपाट की।

तेरहवीं संस्कार से लौट रहा था मीडियाकर्मी

कन्नौज जिले परफ्यूम पार्क की सर्विस रोड के निकट देर रात एक तेरहवीं संस्कार से वापस घर लौट रहे पत्रकार को बाइक सवार बदमाशों ने रोका। उनसे मारपीट कर उनकी जेब में पड़ी 4400 नगदी व मोबाइल छीन लिया। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार लुटेरे फरार हो गए। पत्रकार को घायल अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। पीड़ित पत्रकार की तहरीर पर पुलिस एक बदमाश को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी है।

जिले की कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के सिखवापुर गांव निवासी पत्रकार राकेश कुमार वर्मा देररात अपनी बाइक से तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के अमृतपुर्वा गांव में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए आए थे। रात 10 बजे के करीब वह अपनी बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान परफ्यूम पार्क की सर्विस रोड पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोकी और लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने उनकी जेब में पड़ी नगदी व मोबाइल छीन लिया। जब उन्हांने विरोध जताया, तो उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। कुछ देर बाद उनको तलाशते हुए परिजन मौके पर पहुंचे। घायल अवस्था में उन्हें ठठिया थाने लाए। बाद में उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। ठठिया थाने में उनके पुत्र चन्द्रप्रकाश ने तीन बाइक सवार अज्ञात लुटेरों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस ने दी ये जानकारी

इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सभी बदमाश गिरफ्त में होंगे। पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है।

Tags:    

Similar News