बांसमंडी अग्निकांडः घटना स्थल पर पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष, नुकसान के आंकलन के लिए डीएम ने किया कमेटी का गठन
Bansmandi Fire Incident: जिलाधिकारी ने बताया कि नुकसान का आंकलन करने के लिए एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है। केडीए के चीफ इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी के भवन खंड के इंजीनियर जांच करेंगे की बिल्डिंग को कितनी क्षति हुई है।
Bansmandi Fire Incident: बांसमंडी के पास बनी हमराज कॉम्प्लेक्स के टावरों में तीन दिन पहले आग लग गई थी। जिससे हजारों दुकानें आग में जलकर राख हो गई थीं। तो वहीं एक दुकानदार की मौत भी हो गई। घटना के बाद से हर पार्टी के नेता पीढ़ित व्यापारियों से मिल रहे हैं और उनको हर संभव मदद के लिए कह रहे हैं। वहीं सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया।
वहीं अग्निकांड में जर्जर हुई इमारतों का जायजा भी लिया। निरीक्षण के बाद पीड़ित व्यापारियों से भी बात किया। वहीं व्यापारियों ने इस घटना की दास्तान विधानसभा अध्यक्ष को सुनाई।
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बांसमंडी के एआर टावर, मसूद कॉम्प्लेक्स, हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर में लगी आग के बाद नुकसान और बिल्डिंगों के क्षतिग्रस्त का जायजा लेने के लिए कानपुर जिला अधिकारी विशाख जी अय्यर व पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने सभी बिल्डिंगों का निरीक्षण किया। एनडीआरएफ की टीम ने बिल्डिंगों को हुई क्षति के बारे में अधिकारियों को जानकारी दी। जिला अधिकारी व पुलिस कमिश्नर ने इस संबंध में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना था कि बिल्डिंग काफी डैमेज हो चुकी है। लेकिन टेक्निकल कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी तभी उसके अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि व्यापार मंडल के लोगों से बात की गई है। नुकसान के आंकलन के लिए व्यापार मंडल के प्रतिनिधि को एनडीआरएफ की टीम के साथ बिल्डिंग के अंदर भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम बिल्डिंगों का आंकलन कर रही है। जिसमें जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि नुकसान का आंकलन करने के लिए एक टेक्निकल कमेटी का गठन किया गया है। केडीए के चीफ इंजीनियर व पीडब्ल्यूडी के भवन खंड के इंजीनियर जांच करेंगे कि बिल्डिंग को कितनी क्षति हुई है। उसकी विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही कार्यवाही की जाएगी और बताया की आईआईटी के विशेषज्ञ भी बिल्डिंग की जांच कर रहे हैं।