संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे कानपुर, प्रशिक्षुओं का करेंगे मार्ग दर्शन
नवाबगंज स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष सनातन धर्म विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 24 मई से 13 जून तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत नई दिल्ली से कानपुर स्वर्ण सताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे ।;
कानपुर: संघ प्रमुख मोहन भागवत शनिवार को चार दिन के प्रवास के लिए कानपुर पहुंचे । संघ शिक्षा वर्ग में शामिल 800 प्रशिक्षुओं को राष्ट्रवाद, सामाजिक समरसता, गौसंवर्धन, कुटुंब प्रबंधन और नैतिकता का पाठ पढ़ाएंगे । इसके साथ ही प्रशिक्षुओं को संघ की नई जिम्मेदरी सौंपी जाएंगी । पंडित दीनदयाल सनातन धर्म विद्यालय संघ शिक्षा वर्ग का कार्य चल रहा है । इस प्रशिक्षण वर्ग शिविर में उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है ।
नवाबगंज स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्यक्ष सनातन धर्म विद्यालय में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का 24 मई से 13 जून तक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है । इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत नई दिल्ली से कानपुर स्वर्ण सताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे । ट्रेन से उतरने के बाद संघ के पदाधिकारियों के साथ पंडित दीन दयाल सनातन धर्म विद्यालय के लिए रवाना हो गए ।
ये भी देखें : राज्य विश्वविद्यालय: गैर शैक्षिक स्टाफ को अवकाश नकदीकरण का लाभ देने का निर्देश
संघ प्रमुख मोहन भागवत प्रशिक्षण शिविर में 800 प्रशिक्षुओं को ग्राम्य विकास जिसका अर्थ है ग्रामीण क्षेत्रों की कुरीतियों को दूर करना । युवा पीढ़ी को राष्ट्रवाद के लिए प्रेरित करना और जागरूक करना । इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाओं का विकास करना, बड़ी संख्या में युवाओ को शाखाओं से जोड़ना ।
संघ प्रमुख प्रशिक्षुओं को सामाजिक समरसता का भी उपदेश देंगे । सामाजिक समरसता का अर्थ है ऊंच-नीच, जाति एवं धर्म सम्बंधित नफरत दूर करके प्रेम की भावना जगाना । इस गंभीर विषय के लोगो के सामने कैसे प्रेजेंट करना करना है इसकी भी बारीकियों को समझाने का काम करेंगे । गौसंवर्धन के विषय में भी बताया जाएगा जिसमे ग्रामीण और शहरी क्षत्रों में गौसेवा के फायदे बताकर उनकी सेवा करने और उससे रोजगार के माध्यम ढूंढने की तरीके ।
ये भी देखें : CM योगी का फैसला: मीटिंग में मंत्री नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
कुटुंब प्रबंधन के विषय में भी संघ प्रमुख प्रशिक्षुओं को बताएंगे । कुटुंब प्रबंधन में समाज में फैली कुरूतियों की वजह से परिवार टूट और बिखर रहे है । समाज के अंदर से ऐसी कुरीतियों को कैसे दूर करना है ताकि परिवार और लोगों के घर बर्बाद नहीं हो । इसके साथ ही समाज के प्रत्तेक व्यक्ति के राष्ट्रवाद की भावना से जोड़ने की भी जिम्मेदरी दी जाएगी ।
संघ प्रमुख मोहन भागवत चार दिनों तक पंडित दीनदयाल उपाध्याक्ष्य सनातन धर्म विद्यालय में प्रवास करेंगे । इसके साथ ही वो संघ के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे ।