Kanwar Yatra : कांवड़ यात्रा के चलते लखनऊ पूर्वी में धारा 144 लागू

Update:2017-07-11 21:38 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पूर्वी क्षेत्र में श्रावण मास में कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने की वजह से धारा 144 लागू कर दी गई है।

अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर पूर्वी वीरेंद्र पांडेय ने बताया, "श्रावण मास में शिवभक्त कांवरियों द्वारा नदियों से जल भरकर विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक किया जाता है। इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा व्यवस्था भंग की जा सकती है, इसलिए शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए लखनऊ पूर्वी क्षेत्र में धारा 144 को लागू कर दिया गया है।"

उन्होंने बताया कि यह आदेश पांच सितंबर तक प्रभावी रहेगा।

Tags:    

Similar News