Kaushambi News: कौशाम्बी मे सिपाही की गुंडा गर्दी आई सामने, मजदूरों की बर्बरता से पीटा

Kaushambi News: सिपाही रमाकांत यादव सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचकर बबुल का पेड़ के काट रहे मजदूरों से पैसे की मांग करने लगे।;

Update:2024-06-14 16:55 IST

Kaushambi News

Kaushambi News: मंझनपुर थाना क्षेत्र के बिछौरा गांव निवासी सुरेश पुत्र सुखराम अपने लड़की के शादी के लिए बिछौरा भट्टे के पास मजदूर लगाकर बाबुल का पेड़ कटवा रहे थे। पेड़ काटने की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी सूचना पाकर मंझनपुर थाना परिसर के सिपाही रमाकांत यादव और एक सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंचकर काट रहे बबुल का पेड़ के मजदूरों से पैसे की मांग करने लगे जब मजदूरों ने पैसा देने से इनकार कर दिया तो दोनों सिपाहियों ने मनीष कुमार पुत्र राम भजन ,कादिर अली पुत्र सागर अली ,अबीर अली पुत्र राशिद अली ,राममिलन पुत्र राजलाल निवासी गांव मसीपुर थाना कोखराज ,शहाबुद्दीन पुत्र नजर मोहम्मद गांव रामपुर सुहेला थाना कोखराज को डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया।

पुलिस ने इतनी बर्बरता के साथ मजदूरों को मारा की मजदूरों के पीठ में घाव के निशान दिखाई दे रहे हैं और डंडों के भी निशान दिखाई दे रहे हैं जब मजदूर अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे तो दोनों सिपाहियों ने ईंट पत्थर उठाकर मजदूरों को मारने लगे यह तमाशा देखकर आसपास रहे लोगों की भीड़ जमा होने लगी तब तक पुलिस ने आरा मशीन को लेकर आरा मशीन के पेट्रोल को जमीन पर गिरा कर आरा मशीन को मंझनपुर थाने उठा ले गए सभी पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को लिखित तहरीर दी और पुलिस अधीक्षक कौशांबी से मांग की कि आपराधिक किस्म के सिपाहियों को जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर विधि कार्रवाई करते हुए दंडित किए।

अब आगे देखना है कि भाजपा सरकार में ऐसे सिपाहियों के विरुद्ध कार्रवाई होती है अथवा नहीं होती है सबसे बड़े माकूल की बात तो यह है कि बाबुल के पेड़ में किसी प्रकार का वैधानिक आपत्ति नहीं है जहां पर आम माहुवे के पेड़ काटे जा रहे हैं वहां पर थाना पुलिस पैसे लेकर खड़े होकर आम माहुवे के पेड़ को कटवा रही है लड़की की शादी करने वाले व्यक्ति ने बाबुल का पेड़ कटवा रहा था।तो सिपाहियों ने मजदूरों को बड़े बेरहमी से पीटा यह उत्तर प्रदेश में बड़ा ही शर्मनाक घटना घटी है।

Tags:    

Similar News