UP News: यूपी एसटीएफ की बड़ी सफलता, RO/ARO पेपर लीक मामले में 4 शातिरों को किया गिरफ्तार

UP News: यूपी एसटीएफ ने आरओ/एआरओ पेपर लीक मामले में कौशाम्बी से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Report :  Aniket Gupta
Update: 2024-04-21 13:57 GMT

UP RO ARO Paper Leak Case: यूपी पीसीएस ने पेपर लीक के बाद आरओ (समीक्षा अधिकारी) / एआरओ (सहायक समीक्षा अधिकारी) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 को रद्द कर दिया था। अब इस मामले में यूपी एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल, यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी के कौशांबी जिले में RO/ARO परीक्षा पेपर लीक मामले में 4 शातिरों को गिरफ्तार किया है।

यहां से गिरफ्तार हुए चारो आरोपी

गिरफ्तार किए गए युवकों के पास से नगद पैसे, मोबाइल, कुछ जरूरी कागजात बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद यूपी STF ने सभी 4 आरोपियों को कौशाम्बी के मंझनपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 34, 201 के तहत केस दर्ज किया है। बता दें, यूपी एसटीएफ ने चारों आरोपियों को लखनऊ पब्लिक स्कूल वृन्दावन योजना के पास स्थित कालिन्दी पार्क के सामने से बीती शाम गिरफ्तार किया।

5 लाख में हुई थी डील

आरोपी शरद सिंह पटेल जो पहले भी वीडीओ परीक्षा-2019 में पेपर लीक कराने के आरोप में वाराणसी पुलिस द्वारा जेल चुका है। शरद ने बताया कि सौरभ शुक्ला के साथ मिलकर आरओ/एआरओ परीक्षा 2023 का पेपर परीक्षा केन्द्र से आउट कराने की योजना बनाई थी। वहीं, तीन आरोपियों ने 5 लाख रुपये में पेपर आउट कराना तय किया था।

गिरफ्तार हुए आरोपियों के नाम

1. डॉ शरद सिंह पटेल पुत्र नन्दलाल सिंह पटेल, ग्राम कैलाहट पो- पचेवरा, थाना-चुनार, जिला-मिर्जापुर

2. अभिषेक शुक्ला पुत्र सन्दीप शुक्ला निवासी 232/30 मक्का बाग राजा बाजार चौक लखनऊ

3. कमलेश कुमार पाल पुत्र राम दुलार पाल निवासी चकचुरावन कमलदीपुर थाना झूसी जिला- प्रयागराज

4. अर्पित विनीत यषवंत पुत्र सुशील कुमार यशवंत, निवासी- 54/148बी म्योराबाद, थाना-कैंट, जिला- प्रयागराज

आरोपियों के पास से बरामद हुए ये सामान

1 प्रश्न-पत्र आरओ/एआरओ परीक्षा-2023

दो लाख दो हजार चार सौ पचास रुपये

9 मोबाइल फोन

2 आधार कार्ड

2 कार

Tags:    

Similar News