Lakhimpur Kheri Violence: राकेश टिकैत की बैठक खत्म, मृतक के परिजनों को 45-45 लाख रुपये, सरकारी नौकरी देने की घोषणा
लखीमपुर हिंसा पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जारी किया बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने जारी किया बयान। प्रियंका गांधी को लखीमपुर जाने से रोके जाने पर जारी किया बयान
आज भूपेश बघेल को भी पहुंचना था लखीमपुर खीरी,लेकिन फ्लाइट उतरने की नहीं मिली है इजाजत।
अजय मिश्रा के घर की बढ़ाई गई सुरक्षा
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है। बता दें कि कल लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का काफिला चढ़ा दिया था, जिसमें करीब 9 किसानों की मौत हो गई है। किसानों का आरोप है कि इस घटना को केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र व उनके साथियों ने अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र समेत 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पत्रकार ने तोड़ा दम
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुए बवाल में प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल के तहसील रिपोर्टर रमन कश्यप उम्र 35 वर्ष की भी मौत हो गई है। उनके पिता रामदुलारे ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर उनके शव की पहचान की है।
अखिलेश यादव ने गाड़ी से बाहर निकलकर पुलिसकर्मी से माँगी माफ़ी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने लिया हिरासत में। अखिलेश यादव को ले जाते वक्त कई कार्यकर्ता उनकी गाड़ी के आगे लेटे। कार्यकर्ताओं की हुई पुलिस से धक्कामुक्की, अखिलेश यादव ने गाड़ी से बाहर निकलकर मामला कराया शांत। पुलिसकर्मी से धक्कामुक्की के लिए कार्यकर्ता की तरफ़ से माँगी माफ़ी।
अखिलेश के बाद शिवपाल भी हिरासत में
लखीमपुर खीरी जा रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भी पुलिस ने लखनऊ में हिरासत में ले लिया है। शिवपाल पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर के लिए निकले थे।
सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का फूंका पुतला
बहराइच- लखीमपुर हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन। सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का फूंका पुतला। प्रदेश सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी।
पुलिस कर्मियों पर भड़क उठी प्रियंका गांधी जब उन्हें लखीमपुर जाने से रोका गया, ऐसे दिया जवाब..