लॉकडाउन: 17600 प्रवासियों को घर पहुंचाएंगी ये 11 ट्रेनें
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा श्रमिक विशेष ट्रेनों के परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। प्रवासियों और अन्य फंसे व्यक्तियों के त्वरित परिवहन के लिए इन ट्रेनों के संचालन को दैनिक आधार पर बढ़ाया जा रहा है।
झाँसी: उत्तर मध्य रेलवे द्वारा श्रमिक विशेष ट्रेनों के परिचालन को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। प्रवासियों और अन्य फंसे व्यक्तियों के त्वरित परिवहन के लिए इन ट्रेनों के संचालन को दैनिक आधार पर बढ़ाया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे में प्रति दिन औसतन 200 श्रमिक विशेष ट्रेनें और खाली कोचिंग रेल चल रही हैं। पश्चिम और मध्य रेलवे से चल रही श्रमिक ट्रेनों के अधिक संख्या में आगमन के बावजूद भी प्रत्येक श्रमिक ट्रेन एवं खाली रेकों के सुचारु संचालन हेतु उस पर उत्तर मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Invest India: निवेशकों के लिए ख़ास तैयारी, आसानी से उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
यात्रियों की निकासी के लिए, आज 23 मई को दादरी से कटिहार, दादरी से मुज़फ़्फ़रपुर, दादरी से दानापुर, दादरी से अररिया, झाँसी से गोरखपुर (2 ट्रेन), झाँसी से बरौनी, झांसी से देवरिया, कोसी कला से दानापुर और ललितपुर से गोरखपुर (2 ट्रेन) कुल 11 ट्रेन चलाई जा रही है।
इन गाड़ियों से लगभग 17600 प्रवासियों को परिवहित किया जा रहा है। इनके साथ अबतक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 122052 प्रवासियों और अन्य फंसे हुए व्यक्तियों की निकासी के लिए उत्तर मध्य रेलवे द्वारा 92 श्रामिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर लिया जाएगा।
अब तक 811667 भोजन के पैकेट दिए गए
विभिन्न स्टेशनों पर 86 ट्रेनों में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कुल 109446 और आईआरसीटीसी द्वारा 488 ट्रेनों में 702221 भोजन / भोजन के पैकेट और पानी प्रदान किए गए हैं। इस तरह कुल 574 ट्रेनों में प्रयागराज जंक्शन, कानपुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, मिर्जापुर, टूंडला, झांसी, आगरा कैंट, आगरा किला, मथुरा आदि स्टेशनों पर कुल 811667 भोजन / भोजन के पैकेट प्रदान किए गए।
ये भी पढ़ें: अब कोई नहीं रहेगा प्यासा, DM बोले- ”जल जीवन मिशन” के तहत हर घर पहुंचेगा पानी
इन स्थानों से आ रहे हैं प्रवासी
आने वाली इन ट्रेनों में साबरमती, सूरत, अहमदाबाद, पालनपुर, गोधरा, वीरमगाम, मेहसाणा, मोरबी, अंजार, नवसारी, दाहोद, वडोदरा, सुरेंद्रनगर, कन्हानगढ़, जूनागढ़, कुरनूल, अंकलेश्वर, बेंगलुरु, पुणे, नई दिल्ली, रेवाडी, रोहतक, गुड़गांव, फिरोजपुर, लुधियाना, थिविम, कोपरगाँव, जोधपुर, कोल्हापुर, बोरीविली, भरुच, कटरा, संबलपुर, घाटकेसर, उदयपुर इत्यादि स्थानों से प्रवासी आए हैं।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: जल्द नहीं खत्म होगा कोरोना वायरस, जंग जीतने के लिए अपनाना होगा यह तरीका