दीपक सिंघल केस: लोकायुक्त ने दिए ऑडियो टेप जांच के आदेश
टर नोएडा में हिस्सेदारी, तत्कालीन मुख्य सचिव पर बाहरी दवाब डलवाने और आरडीए वाले देवेंदर कुमार को 96.5 लाख रुपये पहुंचाने जैसी बातें शामिल हैं। सिंघल ने अपने जवाब में इस टेप में अपनी आवाज़ नहीं होने तथा उन्हें बदनाम करने की साजिश कही है।;
लखनऊ: एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर द्वारा पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल के खिलाफ प्रस्तुत परिवाद में लोकायुक्त जस्टिस संजय मिश्र ने शासन को फॉरेंसिक साइंस व ऑडियो विशेषज्ञों की टीम द्वारा विवादित ऑडियो टेप की तकनीकी जांच करवाते हुए 28 मार्च 2019 तक आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें— राज्यपाल व उप मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का शुभारम्भ
नूतन ने सिंघल और अमर सिंह के बीच कथित बातचीत के तीन ऑडियो टेप की जांच की मांग की थी। इन टेप में शुगर डील, गैस डील, एसईजेड के टेंडर डॉक्यूमेंट, भूमि आवंटन में मनमाफिक बदलाव, आईएएस संजीव शरण के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हिस्सेदारी, तत्कालीन मुख्य सचिव पर बाहरी दवाब डलवाने और आरडीए वाले देवेंदर कुमार को 96.5 लाख रुपये पहुंचाने जैसी बातें शामिल हैं। सिंघल ने अपने जवाब में इस टेप में अपनी आवाज़ नहीं होने तथा उन्हें बदनाम करने की साजिश कही है।
ये भी पढ़ें— बायोलॉजी अध्यापक भर्ती न होने के खिलाफ याचिका की सुनवाई जारी