छह लेन का बनेगा लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेसवे, 50 मिनट में सफर पूरा
केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की कोशिशें रंग लाने वाली हैं। लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेस वे को छह लेन का बनाया जा रहा है।
लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह की कोशिशें रंग लाने वाली हैं। लखनऊ से कानपुर के बीच हाइवे पर हर रोज घंटों की बर्बादी जल्द बीते दिनों की बात हो जाएगी। लखनऊ - कानपुर एक्सप्रेस वे को छह लेन का बनाया जा रहा है। इससे कानपुर और लखनऊ के बीच सफर महज 50 मिनट में पूरा हो सकेगा।
लखनऊ से कानपुर के बीच का सफर होगा आसान
लखनऊ और कानपुर की दूरी तो महज 80 किमी है लेकिन जो लोग लखनऊ-कानपुर हाइवे से सफर करते हैं वह इसकी दुश्वारियों से वाकिफ हैं। सड़क जाम और अव्यवस्था को कोसते हुए यह सफर कम से कम दो घंटे में पूरा होता है। कई सालों से इस हाइवे को जाम मुक्त बनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक कामयाबी नहीं मिली है।
ये भी पढ़ेंः कल SBI का बदला नियम: ATM के नियम होंगे अलग, अब ऐसे निकलेंगे पैसे
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की कोशिशें लाई रंग
अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से लखनऊ- कानपुर एकसप्रेस- वे निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। रक्षामंत्री के सांसद प्रतिनिधि व पूर्व आईएएस दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार एक्सप्रेस वे निर्माण को केंद्र सरकार की सहमति मिल गई है। अगले साल अप्रैल माह में निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
लखनऊ एयरपोर्ट से 63 किमी की लंबाई में एक्सप्रेस वे पूरी तरह एलीवेटेड
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 63 किमी की लंबाई में इस एक्सप्रेस वे को पूरी तरह एलीवेटेड और पूरी तरह यातायात नियंत्रित बनाया जाएगा। इससे एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार भी निर्धारित रहेगी और बगैर किसी बाधा के लोग सुरक्षित तरीके से अपना सफर पूरा कर सकेंगे। इस रोड को अमौसी एयरपोर्ट के पास स्कूटर इंडिया उपक्रम के सामने आउटर रिंग रोड पर कनेक्ट किया जाएगा। इससे कानपुर से आने वाले लोगों के लिए आगरा एक्सप्रेसवे होते हुए नोएडा -दिल्ली तक आना - जाना आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- काशी में जश्न: बनारसियों ने ऐसे मनाया पीएम मोदी जन्मदिन, हर तरफ दिखा उत्साह
एयरपोर्ट से उन्नाव तक 13 किमी एलीवेटेड
अमौसी एयरपोर्ट से उन्नाव के बुन्नी तक 13 किमी लंबे लिंक वे को भी एलीवेटेड बनाया जाएगा। यह लिंक वे लखनऊ के 11 और उन्नाव के 30 गांवों से होकर गुजरेगा। उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। वह चाहते हैं कि राजधानी लखनऊ के सभी आस- पास के शहरों से लोग बगैर रोड जाम में फंसे आसानी से राजधानी पहुंच सकें।
इन जिलों से लखनऊ तक का सफर पकड़ेगा रफ्तार
इसके अलावा अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ, रायबरेली , सीतापुर, उन्नाव, हरदोई के लोग अगर राजधानी लखनऊ से होकर कहीं आना - जाना चाहते हैं तो उन्हें शहर की सडकों पर बेवजह न जाना पडे। आउटर रिंग रोड पर चलकर ऐसे सभी लोग राजधानी लखनऊ की चारों दिशाओं में जिधर भी जाना चाहें आसानी से पहुंच सकें।
अखिलेश तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।