Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय दो दिवसीय एल्युमनाई मीट का समापन
Lucknow University News: रंगारंग प्रस्तुतियां के पश्चात पुरातत्व छात्र सुरेश कुशवाहा ने भोजपुरी गीत से समा बांधे रखा।;
Lucknow News: लखनऊ विश्वविद्यालय समाजशास्त्र पुरातन छात्र वेलफेयर एसोसिएशन (लुसावा) द्वारा आर0के0 मुखर्जी सभागार लखनऊ विश्व विद्यालय में अपना चतुर्थ पुरातन छात्र समागम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रो0 आभा अवस्थी पूर्व विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र रहीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरान्त सभी पुरातन छात्रों ने अपने-अपने विचार रखे।
इसमें मुख्य रूप से प्रो0 आभा अवस्थी, प्रो0 डी0आर0 साहू विभागाध्यक्ष, प्रो0 ए0के0 श्रीवास्तव, प्रो0 लता कुमारी, प्रो0 पूनम टण्डन (डीन छात्र कल्याण), प्रो0 सुधीर मल्होत्रा, 1966 बैच के डा0 ए0के0 कटियार एवं उनके पुत्र बिहार काडर के आई0पी0एस0 संजय रत्न कटियार, आई0पी0एस0 मनप्रीत दुग्गल, उ0प्र0 महिला कल्याण निगम के महाप्रबन्धक प्रवीण सिंह, प्रो0 विश्वनाथ मिश्रा, डा0 मनीन्द्र तिवारी, डा0 पवन मिश्रा, विधायक आशीष सिंह, पूर्व मंत्री रामसिंह राणा तथा 1967 बैच से लेकर 2010 के पुरातन छात्र छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किया।
रंगारंग प्रस्तुतियों के पश्चात पुरातत्व छात्र सुरेश कुशवाहा ने भोजपुरी गीत से समा बांधे रखा। लुसावा द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मानित करने के पश्चात मुख्य अतिथि एवं लुसावा पदाधिकारियों तथा विभागाध्यक्ष प्रो0 डी0आर0 साहू, रूपाली मुखर्जी एवं प्रीति निगम के द्वारा पूर्व पुरातन छात्र स्व0 बृजेन्द्र अग्रवाल की पत्नी को उनकी स्मृति में सम्मानित किया गया।
चेयरमैन लुसावा डा0 योगेश द्वारा समागम में आये सभी पुरातन छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन लुसावा की उपाध्यक्षा प्रज्ञा चतुर्वेदी कार्यक्रम के अध्यक्षता लुसावा चेयरमैन डा0 योगेष तिवारी, कार्यकारणी अध्यक्ष डा0 सियाराम वर्मा ने की कार्यक्रम में प्रमुख रूप अखण्ड प्रताप सिंह, एशना, विषाल शुक्ला, अजय द्विवेदी, विजयपाल, पंखुडी बाजपेई, डा0 शालिनी यादव, डा0 डी0एस0 बाफिला चेयरमैन हिमालयन इंस्टीट्यूट सहित सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
आज दिनांक 05 जून 2023 को समागम के दूसरे दिन लखनऊ विष्व विद्यालय पुरातन छात्र वेलफेयर एसोसिएषन (लुसावा) के द्वारा सफल कार्यक्रम आयोजित करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम के सहभागियों को सम्मानित किया गया।